सोहना, संजय राघव
टीवी रियल्टी शो इंडियन आईडल कार्यक्रम मैं मेवात के सिंगर सलमान अली को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए उसके माता पिता ने सोहना में आ कर लोगों से वोट देने की अपील की lसलमान के पिता ने कहा कि सलमान ने गुड़गांव क्षेत्र व मेवात क्षेत्र का नाम रोशन किया है व उम्मीद करते हैं कि वह देश में एक मशहूर गायक रूप में उभर कर आएl
सोनी चैनल पर चल रहे टीवी रियल्टी शो इंडियन आईडल को लेकर मेवात के सिंगर सलमान अली के लिए उसके माता पिता ने कमर कस ली है lज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए मेवात व सोहना क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं lइसी कड़ी में सलमान के पिता व माता व उसके परिवार के लोग आज सोहना में दुकान दुकान पर जाकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की सलमान के पिता ने बताया कि जब वह अपने बेटे को टीवी पर देखते हैं उन्हें काफी खुशी होती है गर्व से उनका सीना फूल जाता है lवह चाहते हैं कि वह देश का एक महान गायक बने सलमान से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
सलमान की मां प्रवीणा ने बताया कि उन्हें बड़ी खुशी होती है व उनकी इच्छा है l टीवी रियलिटी शो इंडियन आईडल का विजेता बनकर सलमान आए जिससे क्षेत्र का नाम हो वहीं उनकी इच्छा है एक बहुत बड़ा गायक बनकर उनका का नाम रोशन करें अपने बेटे को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की.





