हरियाणा

लिंग बदल कर किन्नर बने लोगों के खिलाफ किन्नरों की महापंचायत 30 को

Share now

सोहना, संजय राघव
लिंग बदलकर किन्नर बने युवकों द्वारा किन्नरों को धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है इस मामले को लेकर किन्नर समाज के लोगों ने एक 30 सितंबर रविवार को सोहना के अग्रवाल धर्मशाला में एक महापंचायत का आयोजन किया है lइस महापंचायत में किन्नर सीमा ने बताया कि समाज के लोग इस गिरोह में सक्रिय लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है वहीं लोगों को आगाह भी इस पंचायत के माध्यम से करेगा lसोहना व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस पंचायत में आने का निमंत्रण दिया जा रहा हैl
किन्नरों का आरोप है कि लिंग बदलकर किन्नर बनने वाले युवकों ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी है वह इलाके से खदेड़ने के लिए भी कहा है l महापंचायत को लेकर किन्नरों ने एक बैठक का आयोजन किया.

किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि सोहना में एक गिरोह सक्रिय है जो युवक खुद लिंग बदल कर किन्नर बन किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं l युवको ने व्हाट्सएप के जरिए उनके इलाके से उन्हें खदेडने की धमकी दी है l इसको लेकर किन्नर समाज के लोगों ने सोहना थाने में भी शिकायत दी है वहीं 30 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में शहर के लोगों के साथ किन्नर समाज के लोग एक महापंचायत करेंगे lकिन्नर समाज के प्रधान ने बताया कि किन्नर समाज को इन युवकों से खतरा बना हुआ हैl वही यह समाज को बदनाम करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं l इसलिए पंचायत के जरिए समाज को आगाह कर रहे हैं. वहीं पंचायत के लिए उन्होंने अपनी कवायद शुरू कर दी हैl गौरतलब है कि सोहना में उस समय सनसनीखेज मामला सामने आया जब दो युवकों ने आरोप लगाया कि उन लोगों को किन्नरों ने उनका लिंग परिवर्तन करवा कर उन्हें किन्नर बना दिया है lवहीं उसके बाद युवकों ने किन्नरों को उनके इलाके पर कब्जा करने का व्हाट्सएप के जरिए धमकी दे रहा है lवहीं अब यह मामला उलझता नजर आ रहा है वहीं दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी बात पर पूरी तरह से अड़े हुए हैं lलेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *