हरियाणा

ब्लैक बेल्ट का प्रशिक्षण लेने पहुंचे 8 जिलों के 50 स्टूडेंट

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा 

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की तरफ से वाको इंडिया द्वारा निर्देशित ब्लैक व अन्य बेल्ट प्रशिक्षण शिविर लाडवा के एक निजी स्कूल में आयोजित किया गया। एसोसिएशन के महासचिव सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन की तरफ से यह तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है जिसमें हरियाणा के 8 विभिन्न जिलों से लगभग 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो दो दिन प्रशिक्षण लेने के बाद तीसरे दिन ब्लैक व अन्य बेल्ट के लिए टेस्ट देंगे और खिलाड़ियों के किक बॉक्सिंग गुणों के आधार पर उन्हें बेल्ट व प्रमाण पत्र समापन समारोह में प्रदान किया जाएंगे। शिविर के उद्घाटन समारोह में वाको इंडिया के उपप्रधान व एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग के प्रधान राकेश खुराना ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की वहीं डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के प्रधान अमित सिंघल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यतिथि राकेश खुराना ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को सीखने के अवसर के साथ साथ प्रमाण पत्र भी मिलते हैं जो भविष्य में उनके लिए काफी लाभदायी हैं। उन्होनें वाको इंडिया के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग के क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए दिन प्रतिदिन नए अवसर पैदा कर रहा है जिससे खिलाड़ी अपने खेल में सुधार के साथ साथ नित नई ऊंचाइयों को छूकर अपना व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष अमित सिंघल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी खेल में अपने आप को सिद्ध करने के लिए उसमें प्रतिबद्धता व समर्पण की आवश्यकता होती है क्योंकि शत प्रतिशत समर्पण एकाग्रता बढ़ाने के लिए सहायक होता है और एकाग्रता सफलता की सर्वोत्तम कुंजी है। खिलाड़ियों ने इस अवसर पर किक, बॉक्सिंग, पंचिंग व खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार के गुण सीखे। इस अवसर पर राकेश खुराना, अमित सिंघल, सतविंदर सिंह, शिव गुप्ता, दीपक सिंघल, विशाल मित्तल, अंकुर गुप्ता, दिनेश धीमान, ईशान सिंगला, ऋषभ सिंघल सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *