हरियाणा

विधायक ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरिक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना के विधायक कुमार संजय सिंह ने सोहना नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस औचक निरीक्षण के दौरान विधायक को अस्पताल के अंदर काफी खामियां मिली l जिसको लेकर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लताड़ा. वहीं फटकार भी लगाई lविधायक ने पाया कि अस्पताल के अंदर दवाइयों का अभाव है. एक्स रे मशीन 2 वर्षो वर्षो से बंद पड़ी हुई है l शिकायतों को देख विधायक ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर को विशेष निर्देश दिए कहा कि 15 दिन के अंदर नागरिक अस्पताल के हालात सामान्य होने चाहिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो सके lऔचक निरीक्षण में सोहना विधायक के साथ सीएमओ गुरुग्राम भी मौजूद थे
सोहना के विधायक कुंवर संजय सिह दोपहर के समय सोहना के नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए आए व
‌निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नागरिक अस्पताल के अंदर दवाइयों का अभाव है lवही 11 डॉक्टरों की वैकेंसी रिक्त है मात्र एक ही डॉक्टर पूरे हस्पताल को देख रहा है इन हालातों को देख विधायक ने मौके पर एस एम ओ ओ व अन्य अधिकारियों को बुला लिया लिया व हालात का जायजा लिया व सभी अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन दिनों के दौरान हस्पताल में तमाम सुविधा मुहैया कराई जाए lताकि लोगों को असुविधा नहीं हो.
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि की कमी के कारण लोगों का इलाज सही सुचारू रूप से नहीं हो रहा lअस्पताल के अंदर जो एक्सरे मशीन है वह 2 वर्षों से बंद पड़ी हुई है lवही हस्पताल के अंदर दवाइयों का भी काफी अभाव मिला इमरजेंसी वार्ड में अधिकतर डॉक्टर नहीं मिलती जिस की सबसे बड़ी शिकायत विधायकों की गई.
इस मौके पर सीएमओ जसवंत सिंह पुनिया ने कहा कि कहा कि कि आज उन्होंने विधायक के साथ सोहना हस्पताल का निरीक्षण किया l इस दौरान हस्पताल के अंदर काफी खामियां मिली इन खामियों को 15 दिन के अंदर पूरा कर दिया जाएगा l.वही जो एक्सरे मशीन के लिए स्टाफ भी नियुक्त कर दिया जाएगा lवहीं उन्होंने बताया कि करीब 290 दवाइयों में से मात्र 210 दवाईया ही सोहना नागरिक अस्पताल में आ रही है lउन्होंने आदेश जारी किए की बाजार से खरीदकर इन कमियों को पूरा किया जाए ताकि मरीजों को दिक्कत ना हो इस मौके पर पूर्व पार्षद हरिश्चंद्र व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ललित शर्मा आदि भी मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *