झारखण्ड

आंधप्रदेश का युवक ऊपरघाट से बरामद, ग्रामीणों को एसपी करेंगे सम्मानित

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
आंधप्रदेश के कडप्पा जिले के करूडुटूर थाना क्षेत्र के खादरबाद निवासी रवि के 20 वर्षीय पुत्र डेविड को ऊपरघाट के डेगागढ़ा गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि आंध्रा निवासी डेविड एक माह पूर्व अपने गांव से भटककर डेगागढ़ा पहुंच गया था। वह मानसिक रूप से बिमार है। ग्रामीणों के सूचना के बाद डेविड को पुलिस गिरफ्त में लेकर पूरी जानकारी बोकारो एसपी पी मुरूगन को दी गयी। बोकारो एसपी ने तेलंगाना पुलिस के सहयोग से डेविड की पूरी जानकारी निकाली गयी। चुंकि डेविड सिर्फ तेलगू भाषा में ही बात कर था। इसके बाद आंध्रप्रदेश पुलिस को डेविड की जानकारी दी गयी। वहां की पुलिस को जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों को जानकारी दी गयी। करूडुटूर थाना में डेविड मामले में एक सनहा दर्ज है। सूचना मिलने के बाद डेविड के परिजन पेंक-नारायणपुर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी डेविड को चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन में एलप्पी एक्सप्रेस में बैठाकर टिकट कटवाकर वापस घर भेजवा। बोकारो एसपी पी मुरूगन डेगागढ़ा के ग्रामीणों को इस कार्य के लिए सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा अभी के माहौल में बच्चा चोरी को लेकर विक्षित महिला व पुरूष भीड़ हिंसा के शिकार हो रहें है। ऐसे में डेगागढ़ा आदिवासी ग्रामीण सूझबूझ से काम लिया और पुलिस को सूचना दी। इधर, सात साल पहले  नावाडीह और बोकारो थर्मल पुलिस ने संयुक्त रूप से कडरूखुट्टा से आंघ्रप्रदेश के मोस्ट वांटेड नक्सली नरसिम्हा रेड्डी को गिरफ्तार किया था। जिसको लेकर पुलिस ने डेविड के बारें में पूरी तरह बात को गोपनीय रखी थी। पूरी सच्चाई हासिल करने के बाद उसे उनके परिजनों को सौंपा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *