पंजाब

डॉ. भूपिंदर कौर के खिलाफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से मिले लोग 

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

शुक्रवार देर रात सिविल हस्पताल के एमरजेंसी वार्ड की डॉ भूपिंदर कौर द्वारा बस्ती शेख अड्डा निवासी राकेश कुमार के तेजधार हथियार से लगी चोट को बिना देखे नापे सिंपल ब्लंट लिखने,बहते खून मे बेवजह 20 मिंट खड़े रखने और 4 घंटे बाद दूसरी पार्टी की झूठी एम.एल.आर के खिलाफ पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की के साथ मेडिकल सुपेरिडेन्ट तरलोचन सिंह से मिले।इस अवसर पर राकेश कुमार ने बताया कि उनके साथ अन्याय हुआ सी.सी.टी.वी फुटेज निकलवाओ चोट से छेड़छाड़ वाली बात पर डॉ भूपिंदर कौर के झूठ का पर्दाफाश होगा और साबित होगा कि चोट से छेड़छाड़ नही हुई डॉ भूपिंदर कौर ने चोट लिखने मे छेड़खानी की है।राकेश ने बताया कि उसको बहते खून मे बिना काम से फ्री बैठी डॉ ने 20 मिंट खड़ा रख 9 घंटे बाद खुद चोट लगाकर आइ दूसरी पार्टी की झूठी एम.एल.आर काट दी है।राकेश ने मेडिकल सुपेरिडेन्ट से गुहार लगाई की मैडिकल बोर्ड गठित कर मेरी लगी चोट पर नेचर ऑफ इंजरी ठीक एवं दूसरी पार्टी की गलत तरीके से गलत कटवाई गयी एम.एल.आर रद्द कर डॉ भूपिंदर कौर और डॉ कामराज पर सख्त कानूनी कारवाई की जाए।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अशोक सरीन ने बताया की
सच्चाई पूछना अपनी बात रखने का अधिकार भारतीय सविधान ने हर भारतीय नागरिक को दिया है इसलिए अपने इस अधिकार से हम सरकारी कर्मचारियों एवं नेताओ से समय-समय पर बार-बार पूछेगे उसके लिए कोई हमारी आवाज़ दबा नही सकता।सरीन ने कहा भूपिंदर कौर को किसी ने परेशान नही किया बल्कि उसके गलत काम की असलियत सामने आने से वो परेशान हो गई थी एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलकर भूपिंदर कौर सच्चाई को नही छुपा पाएंगी।सरीन ने बताया कि यह बात साबित हो गई है कि डॉ भूपिंदर कौर के दूसरी पार्टी की एमएलआर नही काटी बल्कि लड़ाई के 9 घंटे बाद डॉ कामराज ने सागर सहोता की झूठी एवं गलत एमएलआर काटी है इसलिए डॉ कामराज की भूमिका की भी जांच कर उनपर कानूनी कारवाई होनी चाहिए।इस अवसर पर मेडिकल सुपरिडेंट तरलोचन सिंह ने पीड़ित की गुहार सुन तुरंत डॉ राकेश चोपड़ा,डॉ अमिता अरोडा व डॉ रजीव शर्मा के नेतृत्व मे मेडिकल बोर्ड गठन कर सभी लोगो को विशवास दिलाया आपके साथ किसी तरह की नाइंसाफ़ी नही होगी।इस मौके पर युवा भाजपा नेता मयंक व्यास,नितिन भरौल,नसीब बुग्गा, गौरव राय, सन्नी बांसल, नीरज गुप्ता,गौरव कुमार,रोहित सहोता,रिषि सहोता,पारस सहोता,विशाल सहोता,मनीष बाहरी,सुनील सहोता,सन्नी कल्याण,अमन लखोत्रा,अशोक कल्याण,मनी कल्याण,सुजल कल्याण, विक्की कुमार,लक्की कुमार,राजेश घई आदि भारी संख्या मे महिलाएं नौजवान उपस्थित थे।

कैप्शन-डॉ भूपिंदर कौर के खिलाफ मांगपत्र देते पीड़ित राकेश कुमार उनके साथ अशोक सरीन हिक्की,मयंक व्यास,नितिन भरौल,नसीब बुगा,गौरव राय,रोहित सहोता व अन्य

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *