दिल्ली

ये महिला बनी एलोरा मिसेज इंडिया, ये बने हीरो…

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

देश का पहला एक ऐसा मंच जो देश की राजधानी जनकपुरी के Piccadilly hotel में एलोरा ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसने ग्रुप की ब्रांड अंबेस्डर , गायक , कलाकार , ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट अर्पिता बंसल निर्देशक नितिन के जैन, नितेश शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में कलाकार सहित उपस्थिति में मिसेज इंडिया ग्रैंड फिनाले के चुनने साथ रियल फाइटर जो समाज के हितों के कार्य करते हैं उनको सम्मानित किया गया इसका मुख्य उद्देश्य वायलेंस अगेंस्ट वुमन था.
इस अवसर पर अर्पिता बंसल ने सोशल मीडिया व बीबीसी से एंग्री मैन का खिताब पा चुके परमजीत सिंह पम्मा, गुलफाम अहमद , रजिया बानो, प्रीति जोहर ,निरंजन कुमार राणा , प्रमोद कुमार , बरखा, गुड्डू मलिक ,जोहोर जिहादी , विक्की कश्यप, सुनील अग्रवाल , दिनेश कोहली को रियल फाइटर से सम्मानित किया गया.
रंगारंग कार्यक्रम में एक रियल हीरो के साथ एक महिला प्रतियोगी को एक साथ रहते उतारा गया जहां पर प्रतियोगी अपना परिचय वहीं रियल हीरो के बारे में रैम पर बताया जा रहा था यह एक अद्भुत ही नजारा था जिसे देख तालियों की गूंज से पूरा हाल गूंज पड़ा इस अवसर पर 2018 की मिसेस इंडिया चंडीगढ़ की मानसी भल्ला चुनी गई पहले स्थान की रनरअप शिल्पा दुरीजा , श्वेता वर्मा दूसरा रनरअप ज्योति बधवार, श्वेता जैन चुनी गई
इस अवसर पर अर्पिता बंसल बताया हमारा मकसद महिलाओं को जागरूक करना और उनको मान सम्मान देना है उन्होंने कहा कि समाज में आज भी काफी ऐसा तबका है जो महिलाओं का मान सम्मान नहीं करता और उन पर अत्याचार करता है ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं के हौसले भी बढ़ेंगे उन्होंने कहा उनका मकसद हर बारी कुछ नया करना होता है इसी कड़ी में मिसेज इंडिया के साथ साथ उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जो समाज में समर्थित है.


इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़ी खुशी की बात है एलोरा ग्रुप व अर्पिता बंसल जी द्वारा इस कार्यक्रम में जो हमें मान सम्मान दिया गया इससे समाज के प्रति हमारी और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
इस अवसर पर कुलीन ज्यूरी के कुछ सदस्य भारत में अपनी तरह के पहले शो, बंटी बैंस (निर्माता और गीतकार), कपिल कुमार (मानव संसाधन पेशेवर), वामन देव (एक्टर और मोटिवेटर),विवेक मिश्रा (फेम बिगबॉस एंड योगा एक्सपोर्टर), काशिका जैन (psychologist), गोपिका धूपर(सेलिब्रिटी बदलाव कलाकार), सार्थक भाटिया (फेम रोडीज) के साक्षी बने |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *