पंजाब

पहले किसानों की जमीनें ले लीं, अब मुआवजे में घालमेल कर रहे अफसर, विरोध तेज

Share now

सोहना, संजय राघव
राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए इस स्मार्ट गांव दौला के किसान मुआवजे की राशि को लेकर अब लामबंद होने शुरू हो गए हैं lवडोदरा मुंबई के लिए बनने वाले मार्ग के लिए किसानों की जमीन एक्वायर की जा रही है l जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है l मुआवजे की राशि को लेकर किसान सरकार व प्रशासन के विरोध में खड़े हो गए हैं l किसानों ने चेतावनी है कि अगर उनका मुआवजा राशि सही नहीं मिली तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे गौरतलब है कि वडोदरा मुंबई हाईवे के लिए काफी गांव की जमीन को एक्वायर किया जा रहा है lजिसमें मुआवजा राशि को लेकर किसान लामबंद होने लगे हैं l इसी को लेकर किसानों ने एक मीटिंग का आयोजन गाव दौला में किया गया.

वडोदरा मुंबई हाईवे के लिए बनने वाले मार्ग को लेकर सरकार द्वारा किसानों की जमीन को एक्वायर करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है lकिसानों को नोटिस भी दिया जा रहा है वही मुआवजे की राशि को लेकर किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव दौला के किसानों का आरोप है मुआवजा राशि को लेकर क10P0 नहीं अब मनी ऑफर सरकार व अधिकारियों ने भेदभाव की नीति अपनाई है l प्रसासन गांव की जमीन का मुआवजा दे रहा है किसानों में काफी नाराजगी है lकिसानों ने सीधे तौर पर इस लड़ाई को आर पार की लड़ाई बनाने की ठान ली है l किसानों का कहना है कि सरकार व अधिकारी या तो दुरुस्त करें वरना किसान आंदोलन की राह पकड़ेंगे lगौरतलब है कि वडोदरा मुंबई हाईवे मार्ग के लिए जमीन एक्वायर की जा रही हैै.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *