पंजाब

शहीद भगत सिंह के वंशज ने कहा- मोदी ने न भ्रष्टाचार किया न होने दिया

Share now

जालंधर : पंजाब के युवाओं के दिलो मे बसने वाले देश की आज़ादी मे शहीद हुए क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के वंशज एडवोकेट सुखविंद्रजीत सिंह संघा ने मीडिया को एक प्रेस नोट जारी कर बताया शहीद भगत सिंह के भाई मेरे नाना राजिंदर सिंह व भगत सिंह की बहन मेरी नानी अमर कौर जनसंघ समर्थक थे और उन्होंने जनसंघ से चुनाव लड़ते हुए इमरजेंसी मे कांग्रेस के जुल्मो का सामना किया था।संघा ने बताया भगत सिंह के पिता किशन सिंह के पांच बेटे भगत सिंह,कुलतार सिंह,कुलवीर सिंह,रणवीर सिंह, राजिंदर सिंह व तीन बेटियां अमर कौर,शकुंतला देवी,प्रकाश कौर थी जिनमे से सिर्फ कुलतार सिंह ने सिर्फ कांग्रेस का साथ दिया जबकि बाकी सभी ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया था।संघा ने बताया लाल बहादुर शास्त्री के बाद मोदी भारत को विश्व में सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री बने है जिन्होंने ना भ्र्ष्टाचार किया ना होने दिया इतना ही नही नरेंद्र मोदी ने गरीबों का मसीहा बन पिछले कई सालों से देश मे तेजी से बढ़ रही गरीबी रेखा को रोक गरीबो की जीवन शैली को मजबूत कर गरीबो को गरीबी के दलदल से निकले की योजनाएं चला अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाए पहुचाने का बहुत बड़ा सफल प्रभावशाली प्रयास किया है।संघा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के कार्य मे जुटे हुए हैं जिसमे उनका साथ भारत का हर नौजवान-हर गरीब-हर भारतवासी देगा।सुखविंदरजीत ने अंत मे कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई नोटबन्दी से काला धन,आंतकवादियो की फंडिंग व पत्थरबाज़ी पर रोक लगी है क्योंकि नोटबन्दी के बाद से आंतकवादी संगठन, पत्थरबाज व भारत को लूट करोड़ों का काला धन एकत्रित करने वाले लोग मोदी से बहुत परेशान होकर मोदी के खिलाफ एकजुट होकर गठबंदन कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पंजाब भाजपा के पूर्व कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रधान किशनलाल शर्मा भी मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *