दिल्ली

लोस चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने की बैठक, प्रत्याशी चयन पर भी हुआ मंथन

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चौतरफा हमले की तैयारी में जुट गई है. इसी को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर राजस्थान कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक की. इसमें प्रत्याशी चयन में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी मंथन किया गया.
डॉ. बत्ती लाल बैरवा-सचिव प्रदेश कांग्रेस, भूतपूर्व अध्यक्ष -छात्र संघ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व में अविनाश पाण्डेय-महासचिव , अशोक गहलोत- मुख्यमंत्री , सचिन पायलट-अध्यक्ष , देवेन्द्र यादव-सचिव , तरूण कुमार, गिरिजा व्यास व राजस्थान सरकार के सभी मंत्री, विधायक व पदाधिकारी गण एवं सहयोगी संगठनों के मुखिया गणों ने भाग लिया।


जिसमें पार्टी के घोषणा पत्र का विचारधारात्मकता के साथ संयुक्त रूप से आत्म मूल्यांकन किया गया और लोक जन के छोटे-छोटे मुद्दों और नीतियों को स्पष्ट किया। कार्यकर्ताओं की मनोदशा और इच्छा शक्ति का ध्यान रखा जाएगा। प्रत्याशियों के चयन में तुलनात्मक समीक्षा की जाएगी जिससे प्रदेश की 25 सांसद लोकसभा सीटों पर फांसीवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी को बनाया जाये। बड़ी सूझ-बूझ के साथ चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को सफल बना पाएं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *