उत्तराखंड

उपजिलाधिकारी ने किया शारदा खनन क्षेत्र का निरीक्षण

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

आज ग्रामीणों और खनन व्यापारियों की शारदा में अप स्ट्रीम में पानी के डायवर्जन की मांग के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने बूम तक नदी का निरीक्षण किया यहा बताते चलें कि नदी में हर बरस पानी टापू पार नेपाल छोर पर बहता था किंतु इस वर्ष 85 प्रतिसत पानी इस ओर गांव के छोरो पर बह रहा है इस कारण खनन होने पर गांवो के कटने का खतरा भी है और खनन को गाड़ियां पानी अधिक मात्रा में होने से पार नही जा पा रही हैं और खनन प्रभावित हो रहा है.

अतः ग्रामीण ओर कारोबारी नदी को डायवर्ट करने की मांग कर रहे है इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी ओर खनन प्रभारी हरीश पाल, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आर के यादव,यूनियन अध्यक्ष राजू रावत,चंदन महर,रेंजर शारदा गोविंद रजवार आदि ने बूम तक सयुक्त निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बात भी की वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी और जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *