जालंधर : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहां की आज शाम बहुत दुखद घटना जो जम्मू कश्मीर में हमारे देश के सैनिको की बस में जा रहे आतंकवादियों द्वारा कार से आत्मघाती हमला कर उन्हें शहीद किया इसकी कठोर शब्दों में पंजब युवा मोर्चा निंदा करता है और देश वासियों को विशवास दिलाता है कि आने वाले समय मे कोई आंतकवादी को बख्शा नहीं जाएगा।शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो शुक्रवार 15 फरवरी को पंजाब युवा मोर्चा द्वारा पंजाब की जनता की भावनाओ से खिलवाड़ कर धोखा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे पंजाब मे रोष प्रदर्शन होने थे वो नही होंगे बल्कि पंजाब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर ज़िला स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पाकिस्तान व आंतकवाद का पुतला फूंक कर 2 मिंट का मौन रख शहीद सैनिको को श्रधांजलि देगे।सन्नी ने कहा नरेंद्र भाई मोदी जी की जो आतंकवादियों को समाप्त करने की मुहिम है उस मुहिम के तहत आने वाले समय में इस देश में से आंतकवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा जो देश विरोधी ताकते हैं आंतकवादी संगठनों को पनाह देते हैं उन्हें मैं चेतावनी दूंगा कि आने वाले समय में जो हमारे देश के खिलाफ जो ऐसी साजिश करेगा पुणे फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा ।

कश्मीर के शहीद जवानों को आतंकवाद का पुतला जलाकर आज श्रद्धांजलि देगा भाजयुमो : सन्नी शर्मा




