झारखण्ड

‘संस्था उम्मीद’ ने महिला पत्रकारों को किया सम्मानित

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल में आयोजित भारतीय क्राफ्ट मेला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर ‘संस्था उम्मीद’ द्वारा नारी सम्मान कार्यक्रम में दो महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवीसी के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के वेणी ने सुषमा कुमारी एवं अर्चना कुमारी को विगत 9 वर्षों से अपने कार्य क्षेत्र में जीरो ग्राउंड पर पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

उन्होंने दोनों महिला पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो एवं प्रस्सति पत्र देकर सम्मान दिया एवं संबोधित करते हुए कहा की आज तक पुरुषों का साम्राज्य रहा हैं फिर भी संघर्ष करते हुए इन दोनों महिलाओं ने लगभग 9 वर्षों से अपने क्षेत्र में निर्भीक होकर रिपोर्टिंग कर रही है जिसे संस्था उम्मीद एवं यहां के वासी इनके जज्बों को सलाम करती है। इस मौके पर संस्था के सदस्य उमेश विश्कर्मा, भूपेन ,भागनराय, चिंटू,मो बबलू, सिंपी ,ज्योति कुमारी जन जागृति, अभय कुमार,संजना कुमारी,कुसुम देवी, रानी विश्कर्मा, प्रफुल्ल मेहता,श्री साईं संस्था संस्थान के एरिक पिंटू, सूरज सिंह, प्रमोद कुमार, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित हुई मंच संचालन उमेश विश्कर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र मिश्रा ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *