हरियाणा

दस करोड़ से संवरेगी शहर की तस्वीर, बोर्ड की बैठक में पढ़ें क्या हुए फैसले…

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना नगरपरिषद् विभाग कस्बे में वार्डों के विकास पर करीब दस करोड़ रूपए की राशि खर्च करेगा| जिसमे साढ़े चार करोड़ रूपए डी प्लान से खर्च किये जायेंगे| इसके अलावा डी प्लान की राशि कम होने पर नगरपरिषद् कोष से बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा| यह निर्णय परिषद् कोष की बैठक में लिया गया है| जिसपर सभी पार्षदों ने एक मत होकर मंजूरी दे दी है|

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

इसके अलावा परिषद् विभाग के अंतर्गत आने वाले खुले नालों को जनस्वास्थ्य विभाग के मैन हौल में कनेक्ट किए जायेगा| जिस पर खर्च होने वाली राशि को नगरपरिषद् विभाग वहन करेगा|
शनिवार को नगरपरिषद् बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही| पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों की सूची में से कार्य गायब किये जाने के जमकर आरोप लगाए| हालाँकि शनिवार को कार्यालय के अवकाश का दिन था किन्तु बावजूद इसके विभाग अधिकारियों ने आचार संहिता लगने के भय से आनन-फानन में बैठक आयोजित करके प्रस्तावित ऐजेंडों पर पार्षदों की मंजूरी ले डाली है| उक्त बैठक की अध्यक्षता परिषद् चेयर पर्सन विभा खटाना द्वारा की गई| बैठक में सभी पार्षदगण मौजूद रहे| आयोजित बैठक में मुख्य ऐजेंडा कस्बे के वार्डों में विकास कार्य कराए जाने को लेकर था| जिस पर विभाग करीब दस करोड़ रूपए की राशी खर्च करेगा| जिनमे साढ़े चार करोड़ रूपए की राशी डी प्लान से खर्च की जायगी| ऐसे कार्यों में सड़कें, नालियाँ, चारदीवारी आदि शामिल हैं| उक्त विकास कार्यों में विभाग ने प्रत्येक वार्डों में 25-25 लाख रूपए की राशी से कार्य किये जाने का निर्णय लिया है| बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने अपनी सहमती प्रदान कर दी है| बैठक में खुले रूप में नालों को सीवर लाइनों से कनेक्ट भी किया जायेगा| इस अवसर पर परिषद् वाईस चेयरमैन पंकज सिंगला, पार्षद विक्की लठ, पार्षद नगेश मुखी, पार्षद सतीश तंवर, पार्षद नरेंदर, पार्षद अनिल आदि के अलावा नगरपरिषद् ईओ विजय यादव, परिषद् इंजिनियर राजपल आदि मौजूद थे|
गाँवों में आएगी बहार
सोहना नगरपरिषद् द्वारा परिषद् के अंतर्गत आने वाले 13 गाँवों में भी विकास कार्य कराए जायेंगे| हालाँकि उक्त गाँवों में अधिकांश कालोनियां अवैध हैं| सरकार ने परिषद् दवरा भेजी चार दर्जन अवैध कालोनियों में से मात्र चार कालोनियों को वैध घोषित किए है| किन्तु विभाग सभी सरकारी आदेशों को दरकिनार करके अवैध कालोनियों में विकास कार्य कराएगा| जिनपर करोड़ों रूपए की राशी खर्च होने की सम्भावना है|
बैठक पर लगे सवालिया निशान
शनिवार को नगरपरिषद् बोर्ड की बैठक पर सवालिया निशान लग रहे हैं| विभाग ने अवकाश होने के बाद भी बैठक को आमंत्रित किया था| बताते हैं कि लोकसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता लगने के डर से बैठक को बुलाया गया था|
ठेकेदार पर जड़े आरोप
शनिवार को आयोजित बैठक में सभी पार्षदों ने एकजुट होकर परिषद् के एक ठेकेदार के खिलाफ अनियमितता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है| जिसमे सभी पार्षदों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गये हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *