हरियाणा

इस बीमारी से हरियाणा में हो रही राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

Share now

सोहना, संजय राघव 

पिछले 16 दिनों से नेचर केयर के आसपास लगातार मोरो की हो रही मौत को लेकर जीव जंतु विभाग ने खुलासा किया है न्यू कैस्टल डिजीज यानी रानीखेत  वायरल डिसीज की बीमारी इलाके में चल रही है जिसके कारण लगातार मोर बेहोश हो रहे हैं व उनकी मौत हो रही हैl इनका सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में बने पोल्ट्री फार्म को बताया जा रहा है lवहीं विभाग ने यह भी कहा है कि इस वायरस से आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ता lवहीं इसके लिए विभाग ने पशुपालन विभाग को भी सतर्क रहने के लिए कहा हैl वहीं इसके लिए अब सभी मोरों को लसोटा वैक्सीन दी जा रही हैै.

नेचर केयर के पास लगातार 16 दिनों में  गांव  अकलिमपुर, बीएसएफ कैंप ,  भौंडसी,  व टिकली में  72 मोर बेहोशी की हालत में मिले lजिसको लेकर जीव-जंतु विभाग हरकत में आया  व विभाग ने नेचर केयर के पास ही रेस्क्यू सेंटर बनाया जिसमें सभी मोरों का इलाज किया जा रहा है lअब तक इनमें 21 मोरों की मौत हो चुकी हैl विभाग के अधिकारी के अनुसार पहले  हिटस्ट्रोक के कारण मोरों की मौत बताई जा रही थीl

लेकिन बरेली से आई रिपोर्ट के अनुसार मोरों की मौत न्यू कस्टल डिसीज यानी रानीखेत डिसीज के कारण हो रही है lअब उसी को लेकर विभाग लसोटा वैक्सिंग मोरो को दे रहा है वही बताया जा रहा है कि यह बीमारी क्षेत्र में बने मुर्गी फार्म के कारण फैलती है lव लार से एक दूसरे  में चली जाती है.

वाइल्ड ऑफिसर श्याम सुंदर कौशिक ने बताया कि क्षेत्र में जगह-जगह विभाग प्रचार कर रहा है कि किसी भी मोड़ को बेहोशी की हालत में देखें तो तुरंत रेस्क्यू सेंटर में लाएं वही उन्हें लसोटा टीका लगाया जा रहा है ताकि उन्हें इस वायरस से मुक्ति मिल सके.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *