हरियाणा

बीजेपी ने गंगा साफ नहीं की, बैंक साफ कर दिए

Share now

सोहना, संजय राघव
कांग्रेस के पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बीजेपी को चुनाव के समय गंगा, गौ माता, राम याद आते हैं उनसे गंगा तो साफ नहीं हुई लेकिन उन्होंने बैंकों को पूरी तरह से साफ कर दियाl उन्होंने सांसद राव इंद्रजीत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोगों से नहीं मिलते लोग अब उसे कटने लगे हैं lउन्होंने यह भी दावा किया कि गुड़गांव लोकसभा से कांग्रेस के सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं यहा से चुनाव लड़ेंगे lकैप्टन अजय यादव सोहना की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित स्पर्श हॉस्पिटल हेल्थ चेकअप कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने कहा कि साडे चार साल बीजेपी सरकार रही तिहाई बहुमत उसके पास था लेकिन उन्होंने कोई भी ऑर्डिनेंस राम मंदिर को लेकर पास नहीं किया वह राम को मुद्दा बनाते हैं अगर यह मुद्दा खत्म हो जाएगा उस दिन बीजेपी भी खत्म हो जाएगी lइस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है अभी वह हनुमान को दलित बता रही है वहीं कुछ दिनों बाद कृष्ण को बैकवर्ड कहेगी राम को उच्च जाति का कहेगी ना उनकी कोई सोच है वह मात्र समाज को बांटने का काम करते हैं l कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा में केजरीवाल दुष्यंत को लेकर कहा कि वो टोटल फेलियर है हरियाणा में एक दो स्थानों पर ही एक सीट पर विजय प्राप्त करेंगेl हरियाणा प्रदेश 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी लोकसभा के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गुड़गांव लोकसभा में कांग्रेस के सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं और वह अब तक साडे तीन सौ गांव में जा चुके हैंl कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और हर प्रदेश में गुटबाजी है लेकिन वक्त पर सब एक झंडे के नीचे आ जाते हैं lउन्होंने इस मौके पर राव इंद्रजीत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गुड़गांव में आज तक उनके कार्यकाल में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है ना ही कोई बड़ा अस्पताल है उन्होंने रेवाड़ी जैसे जिले में एक यूनिवर्सिटी बनवा दीl सांसद लोगों से नहीं मिलते उनसे किनारा करने लगे हैं

बीजेपी के सफलता और असफलता पर कहा कि बीजेपी धरातल पर पूरी तरह से जीरो है और सफलता का आज तक उन्होंने कोई भी काम नहीं किया.
आयोजित कैंप में करीब 200 मरीजों ने अपना चेकअप करवाया वहीं इस कैंप में मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतबीर पहलवान डॉ अंकित भरतिया, डॉ तेजनूर सिंह,डॉ अवनीश हसीजा,डॉ तपस्या बत्रा, डॉ प्रिया ,व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोजबजरंगी, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, पार्षद अनिल पार्षद, वीरेंद्र लठ, पार्षद जगविंदर खटाना सरपंच सुनील आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *