दिल्ली

खलीलाबाद – बहराइच रेल लाइन उद्घाटन से हुआ सपना साकार : पण्डित डी एन मिश्रा

Share now

नीरज पांडे, नई दिल्ली

खलीलाबाद से बहराइच तक रेल मार्ग बनाने का उद्घाटन भले ही विगत दिनों रेल मंत्री पियूष गोयल एवं रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा किया गया हो परन्तु इस उपलब्धि की कड़ी पंडित दीन बन्धु दीनानाथ मिश्रा (समाजसेवी) के अथक प्रयासों से होकर गुज़रा है।
मिश्रा जी के वर्षों से प्रयासरत रहने से समस्या का निराकरण अब सरकार की संज्ञान में आकर संभव हो गया है।
पंडित दीन बन्धु दीना नाथ मिश्रा ने बताया की उन्होंने दिनांक 22.12.2017 को रेलवे राज्य मंत्री को पत्र लिख कर लोगों की समस्या से अवगत कराया था और मांग की थी कि खलीलाबाद से बढ़नी तक रेल मार्ग का विस्तार किया जाए जिसके फल स्वरूप सरकार ने इतनी कृतिग्यता दिखाई और 4940 करोड़ की लागत वाले इस परियोजना का उद्घाटन किया ।

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

उन्होंने बताया कि मंत्री जी द्वारा किए गए इस रेल परियोजना से न केवल लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि रेल मार्ग चालू हो जाने से लोगों के व्यापार भी सुदृढ़ होंगे।
समाजसेवी पंडित दीना नाथ मिश्रा किसानों तथा गरीबों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। उनके इस सामाजिक कार्य की लोगों ने भरपूर प्रशंसा की ओर सरकार को इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *