पंजाब

देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए : तिवारी

Share now

जालंधर : नार्थ विधानसभा से वार्ड 3 के संजय गांधी नगर में गौतम क्लीनिक की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलाकर पोलियो कैंप लगाया गया । इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी शामिल हुऐ । और उन्होंने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई । इस मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि जब देश पोलियो से पीड़ित था उस समय लगता था कि देश पोलियों से मुक्त नहीं हो पाएगा। पर 2011 के बाद एक भी नया केस पोलियों का न मिलना, अपने आप में मील का पत्थर साबित हुआ। जो कि मज़बूत निगरानी प्रणाली, गहन टीकाकरण अभियान और लक्षित सामाजिक गतिशीलता प्रयासों के महत्व को दर्शाता है।

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

जब तक यह रोग जड़ से खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमें सतर्क रहना चाहिए। साथ ही देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर गौतम क्लीनिक के मुख्य डॉ एस एस गौतम ने कहा कि पोलियो को रोकने का कोई ठोस उपचार नहीं है। पोलियो के टीके की सहायता से ही पोलियो पर जीत हासिल की जा सकती है। क्योंकि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है। इसके वायरस पूरी बॉडी में बहुत तेजी से फैलते हैं और मसल्स को कमजोर कर देते हैं। इसलिए हर साल जगह जगह पर कैंप लगाकर पोलियो वैक्सीन दिया जाता है। ताकि बच्चे का जीवन सुरक्षित रहे। मौके पर डॉ अंकुर गौतम , डॉ एस एल गौतम , डॉ निशा गांधी सीडी इंडस्ट्रियल एरिया , संतोष कौर , डॉ सुमित कुमार ,डॉ साहिब सिंह , अमनदीप कौर , अमरज्योति कौर आदि।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *