दिल्ली

आप विधायक अजेश यादव ने छठ पूजा के लिए अपने क्षेत्र में बनवाए 20 घाट

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
आस्था का महापर्व छठ देशभर में धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है| राजधानी दिल्ली में बसने वाले लाखों पूर्वांचल के लोग भी इस त्यौहार को मनाने की तैयारी में जुट गए हैं| इसके लिए जहां कई स्थानों पर पुरानी छठ घाटों पर ही पूजा की तैयारी चल रही है वहीं बादली के आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 घाट बनवाने शुरू कर दिए हैं जिनका आधे से अधिक काम पूरा भी हो चुका है| अब यह कार्य अंतिम चरण में है और पहले अर्थ वाले दिन से पहले ही यह सभी घाट पानी से लबालब हो जाएंगे|

समयपुर बादली में तेजी से चल रहा घाट निर्माण का कार्य

दरअसल, बादली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 वार्ड पड़ते हैं| यहां सबसे अधिक आबादी उत्तर भारत के उन लोगों की है जो आस्था का महापर्व छठ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं| इलाके में छठ पूजा के लिए घाटों का अभाव था| इसके चलते लोग गंदे नालों में ही पूजा करने के लिए मजबूर हो जाते थे| पूर्वांचल वासियों की इस समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को छठ पूजा के लिए साफ-सुथरे घाट मुहैया कराने का संकल्प लिया और उनके प्रयास से सरकार ने 20 छठ घाट बनाने की स्वीकृति भी दे दी| लाखों रुपए खर्च कर बनाए जा रहे इन घाटों पर इस बार धूमधाम से छठ पूजा मनाई जाएगी| इससे इलाके में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों में काफी खुशी है और उन्होंने विधायक का आभार जताया है|

जिन इलाकों में छठ घाट बनाए गए हैं उनमें गवर्नमेंट आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल समय पुर बादली, समय पुर-बुराड़ी रोड गली नंबर 9 ट्रांसफार्मर के पास समय पुर बादली , बादली गांव, बादली नहर, सीरसपुर, भलस्वा झील, लकी पार्क नियर झुग्गी के ब्लॉक जहांगीरपुरी के पीछे, न्यू कैंप बादली, रोहिणी सेक्टर 18 के पास कैनाल समेत अन्य इलाके शामिल हैं| इस मौके पर विधायक अजेश यादव ने सभी पूर्वांचल वासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *