बिहार

ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली का पोल, बाल-बाल बचीं कई जिंदगियां 

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

उमगांव बाजार पर एक ट्रैक्टर की ठोकर से विद्युत प्रवाहित पोल के टूटकर प्लास्टिक कवर वाली विद्युत प्रवाहित तार पर दो टुकड़ा होकर गिरा , बड़ा हादसा होने से टल गया। पोल टूटकर पास के एक पान दुकान के ऊपर जा गिरा ।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक व उसके साथी ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर बासोपट्टी की ओर से सोठगॉव की तरफ आ रहा था। जहां उमगांव बाजार चौक पर जैसे ही मदरसा रोड में गाड़ी घुमाना चाहा कि पोल मे ठोकर लग गई , इतनी जोरदार ठोकर लगी कि उसी समय पोल टूलकर पान दुकान के ऊपर प्लास्टिक तारा पर जा गिरा ।
हादसे के समय दुकान में दुकानदार चंदन कुमार सोठगांव निवासी संतोष कुमार, झगड़ू साह, मौजूद थे।
दुकानदार व स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी उदय ठाकुर, अनिल कुमार, चुनना शेख व राकेश कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। इसके अलावा वह अपने एक साथी को गाड़ी की स्टेयरिंग पर बैठाकर ड्राइविंग सीखा रहा था। सबसे भीड़भाड़ वाले जगह में बड़ा हादसा होने से टल गया है। वहीं बालबाल लोगों की जान भी बच गई है। पोल के तार में प्लास्टिक कवर वाली विद्युत प्रवाहित तार होने के कारण बिजली करंट से भी लोगों को जान बच गई। अन्यथा बिजली करंट से बड़ा हादसा हो सकता था।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार में बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *