अमृतसर (ब्यूरो) : भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश प्रधान सनी शर्मा प्रेस वार्ता करते हुए। बातचीत करते हुए सन्नी शर्मा ने बताया कि पूरे भारत मे मोदी की लहर है और एनडीए पहले से ज्यादा सीटें जीत कर दोबारा केंद्र में सत्ता पर काबिज होगा और नरेंद्र मोदी देश के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। उहोने कहा कि पंजाब राज्य की 13 सीटो पर भाजपा अकाली दल के उमीदवार चुनावी मैदान में है। भाजपा के तीनों उमीदवार लोकसभा की तीनों सीटो पर भारी अंतर से विजयी होंगे जबकि बाकी दस सीटो पर अकाली दल बादल के प्रत्याशी जीत का परचम लहरायेंगे। उहोने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा गुरदासपुर में भाजपा उमीदवार अभिनेता सनी देओल को गुरु नगरी अमृतसर से ढोल नगाड़ों की थाप पर गुरदासपुर ले कर जाएगा। शर्मा की माने तो राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता से जो वायदे किये थे उन में से एक वायदा भी सरकार ने पूरा नही किया है। जिस से जनता चुनाव में सरकार को सभी सीटों पर सबक सिखाएगी। इस अवसर युवा मोर्चा महासचिव सलिल कपूर ,विनय महाजन,सचिव नवदीप हाँडा,ज़िला महासचिव गौरव गिल ,भाग्य सहगल, वरुण,सनी राजपूत, ऋष पदम, भी उपस्थित थे.

पंजाब में 13 सीटों पर भाजपा-अकाली गठबंधन विजयी होगा : सन्नी शर्मा




