पंजाब

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना एसोसिएशन की प्राथमिकता

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पंजाब राज्य शाखा की जिला कपूरथला और जिला जालंधर की कार्यकारिणी सदस्याें की दूसरे चरण की विशेष बैठक फगवाड़ा शहर में चेयरमैन श्री एस०पी०एस खुराना जी की अध्यक्षता में हुई । मीटिंग काे संबाेधित करते हुए श्री खुराना जी ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से काराेना के बचाव हेतु टीकाकरण शुरु किया है, जिसके प्रति हर व्यक्ति काे जागरुक करना उनकी एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी।इसके लिए सभी जिलो के सदस्याें की टीमें अपना दायित्व निभाएंगी । करोना के काल के समय हमारे भारतीय फार्मासिस्ट ने प्रथम पंक्ति में रहकर सरकारी आदेश अनुसार मानवता की सेवा की है, उन्हाेंने कहा कि इस काल के दौरान सभी फार्मासिस्ट ने चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो दवाई की दुकान चलाते हो या ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्पेंसरी में कार्यरत हो या दवाई बनाने से लेकर वितरण तक हेल्थ वर्कर की तरह काम अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है । फार्मासिस्ट ने अपनी दवाई की दुकानें करोना कॉल में खुली रख कर और लोगों को घर-घर दवाई पहुंचा कर मानवता की सेवा की है,एसोसिएशन की ओर से इसी पड़ाव में फार्मासिस्टाें द्वारा एप में समूह फार्मासिस्टाें की डिटेल भर कर सरकार काे दी जाएगी ताकि टीकाकरण के लिए डॉक्टर और नर्सों की तरह फ्रंट वारियर रहे फार्मासिस्ट की वैक्सीनेशन भी जल्द पूरी हो । इसके अलावा लाेगाें काे फार्मासिस्टाें की महत्ता संबंधी भी जागरुक किया । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन हरविंदर कमल, कमल कांत कालिया , अमित गुप्ता, विपन कुमार, चारुल मढ़िया, , विनित गाबा, नरिंदर कुमार, दीपक उप्पल, तनवीर सिंह व अन्य कार्यकारी सदस्य शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *