यूपी

सीएमओ ने किया अधीक्षक- चीफ फार्मेसिस्ट एवं फार्मेसिस्टों का तबादला, अब फार्मेसिस्ट उठाने जा रहे हैैं येे कदम…

Share now

अमित पाठक, बहराइच

जनपद बहराइच के बिशेश्वरगंज स्थित सीएचसी पर पुनः गहमागहमी मच गई जब सीएमओ ने अनियमियता- अस्वच्छता बताते हुए यहाँ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा, चीफ फार्मेसिस्ट डॉ अनिल कुमार मिश्रा, फार्मासिस्ट डॉ प्रेम चंद्र तिवारी सहित फार्मेसिस्टों का स्थानांतरण कर दिया , संवाददाता द्वारा फार्मेसिस्टों से कारण पूछने पर चीफ सहित फार्मेसिस्टों ने बताया कि यह सब आपसी द्वैष भावना के तहत किया गया है.

उन्होंने बताया कि विगत दो महीने पूर्व सीएमओ ने सीएचसी पर आकर हम लोगों को भद्दी गाली दी और जब हम लोगों ने धरना प्रदर्शन का रुख अख्तियार किया तो माफी मांग कर मामले को समाप्त कर दिया गया उसी मामलात को संज्ञान में रखकर सीएमओ ने अकारण हम सभी को परेशान करने के उद्देश्य से यह ठोस कदम उठाया है, फार्मेसिस्टों ने यह भी बताया कि मामला डॉ आर के मिश्रा से संबंधित है और मौका देखकर फार्मेसिस्टों पर सीएमओ ने गाज गिरा दी है. चीफ सहित फार्मेसिस्टों ने बताया कि वह अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए 6 जून को सामूहिक धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर हम सभी को इंसाफ न मिला तो आमरण अनशन भी करेंगे |
अपने चैनल के माध्यम से यह स्पष्ट कर दूं कि लगभग वर्षों से बिशेश्वरगंज सीएचसी प्रकरण खूब चर्चा में रहा, आरोप प्रत्यारोपों की आये दिन झड़ी लगी रहती थी.

इस सीएचसी के कई खुलासे हमने किए और दिन प्रतिदिन की न्यूज़ अपडेट की.
यह प्रकरण अभी कितने और कौन कौन से मोड़ लेगा यह तो 6 जून को ही पता चलेगा. फिलहाल ऐसी वारदातों के चलते मरीजों को कठिनाई और परेशानी का सामना करना पड़ता है |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *