हरियाणा

हेलीपैड घोटाला : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने नगर परिषद की पूर्व महिला चेयरमैन, परिषद के एमई व जेई के खिलाफ 420 का मामला किया दर्ज

Share now

सोहना, संजय राघव
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सोहना नगर परिषद की पूर्व महिला चेयरमैन व एमी व जेई के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कराया है lइन पर आरोप लगाए गए हैं कि इन्होंने फर्जी कोटेशन लगाकर लगाकर नगर परिषद में महंगे दामों पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाईl वहीं देवी लाल स्टेडियम लाल स्टेडियम में बनाए गए हेली पेड़ में निचले स्तर की टाइल्स लगाकर नगर परिषद के काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है lइन आरोपों को लेकर तीनों के खिलाफ चारसौ बीसी का मामला दर्ज किया गया है lयह मामला काफी समय से मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के पास जांच के लिए चल रहा था इस मामले में सोहना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैl लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैl
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के बयान पर बताया गया है कि गुप्त स्त्रोतों से से पता चला है कि नगर परिषद की पूर्व महिला चेयरमैन रोशनी देवी ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों के साथ सांठगांठ करकेे नगर परिषद को काफी आर्थिक नुकसान पहुँचाया l चेयरमैन ने नगर पालिका द्वारा बिना नक्शा पास किए व बिना विकास शुल्क जमा किए अवैध रूप से मकान बनवाए lवहीं वार्ड नंबर 6 में बनाए गए हेलीपैड के निर्माण में निचले स्तर की टाइलों का प्रयोग किया गया l नगर परिषद में कूड़ा करकट डालने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को महंगे दामों पर लगाया गया lजांच में पाया गया कि इन ट्रैक्टर ट्रॉली ओं को 35 हजार रुपये महीने के हिसाब से लगाया गया l इस मामले में जब कुटेशन की जांच की गई तो उस में पाया गया कि इसमें तीन कोटेशन 37 हजार, 36हजार500,व 35हजारकी पाई गई व 35 हजार का ठेका छोड़ा गया llयह कोटेशन विजय बिल्डिंग मेटेरियल व रविंद्र कुमार के नाम से लगाई गई थी जो की पूरी तरह से फर्जी पाई गईl इन्हीं सभी मामलों की जांच के बाद पता चला कि महिला चेयरमैन ने उस वक्त परिषद में मौजूद जेईसुरेन्द्र व एम ई महेंद्र के साथ मिलकर कारनामों को अंजाम दिया lपुलिस ने महिला चेयरमैन रोशनी देवी जेई सुरेन्द्र , व एम ई महेंद्र के खिलाफ धारा 120 बी 406 ,409 420 ,467, 468 व 471 के तहत सोहना थाने में मामला दर्ज कराया है.
एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि मामले को दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी गई है वहीं है वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *