पंजाब

सैकड़ों पौधे लगाकर मनाया विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख का जन्मदिन, पढ़ेंं समर्पण का सफर…

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख राजेन्द्र जी का जन्म दिन सैकड़ों पौधे लगाकर मनाया गया. उन्हें विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री देसराज, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुरिंदर अत्रि, संगठन मंत्री विजय नड्डा, विद्या भारती पंजाब के प्रांत प्रचार प्रमुख सुखदेव एवं समस्त प्रचार विभाग ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है.

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से बेपरवाह विद्या भारती के शिक्षकों के सत्र में पहुंचे राजेंद्र जी.

बता दें कि सरल स्वभाव के राजेंद्र जी का जन्म हिमाचल केे बिलासपुर जिले के एक छोटे से गांव मेें हुआ था. वह छात्र जीवन से ही संघ के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी गांवों में कई दशकों तक विस्तारक के तौर पर कार्य किया व प्रचारक भी रहे.

दिसंबर की कड़ाके की ठंड में हिमाचल प्रदेश के बर्फीले पहाड़ों पर विद्या भारती का प्रचार करने पहुंचे राजेंद्र जी.

क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख का दायित्व संभालने से पहले वह हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री भी रहे. उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने प्रचार विभाग को नई ऊर्जा दी. उनके निर्देशन में विद्या भारती पंजाब ने देश को शिक्षा जगत का पहला साप्ताहिक न्यूज बुलेटिन दिया. जिसका शुभारंभ स्वयं सर संघ चालक मोहन भागवत ने किया था. वहीं, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र की पहली डॉक्यूमेन्टरी तैयार करने का श्रेय भी राजेंद्र जी को जाता है. इस डॉक्यूमेन्टरी को तैयार कराने के लिए उनके कदमों को न जम्मू- कश्मीर का आतंकवाद रोक पाया और न ही दिसंबर के महीने की मनाली की कड़ाके की ठंड. उनके नेत्रत्व में उत्तर क्षेत्र का प्रचार विभाग लगातार सफलता के रोज नए आयाम गढ़ रहा है. 

साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में भी प्रचार विभाग के कदमों को आगे बढ़ाया. सहज और सरल स्वभाव के राजेंद्र जी पर्यावरण प्रेमी भी हैं. उनके जन्मदिन पर लगाये गये सैकड़ों पौधे उनके इसी प्रेम का प्रतीक हैं. राजेंद्र जी को इंडिया टाइम 24 परिवार की ओर से भी जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *