पंजाब

भंडारी ने दिया था 45 करोड़ का प्रोजेक्ट पर मौजूदा विधायक 5 करोड़ का भी नहीं दे पा रहे, फिर डूबेगा प्रीत नगर 

Share now

जालंधर : जालंधर उत्तरी क्षेत्र में आजकल बरसाती पानी को लेकर प्रीत नगर क्षेत्र की समस्या एक बार फिर से गंभीर होती नजर आ रही है ज्ञात हो यह जालंधर उतरी का क्षेत्र है जिसमें दो-तीन घंटे की बरसात ही सारे इलाके को पानी से भर देती है और कड़ी मशक्कत के बाद भी 10-12 घंटे तक पानी नहीं निकाला जाता इलाके की इस गंभीर समस्या को देखते हुए ही क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब सरकार केडी भंडारी ने पंजाब सरकार से 4.93 करोड़ का स्टॉर्म वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पास करवाया वर्क आर्डर भी जारी करवाएं ठेकेदार ने काम करने की तैयारी भी कर ली लेकिन सरकार बदली, विधायक बदले, जालंधर उत्तरी की कमान लोगों ने जूनियर अवतार हैनरी के हाथों में दे दी. शायद इस सब बदलाव के बीच लोगों को मिलने वाली सुविधा भी बदल गई विधायक ने इस प्रोजेक्ट को महंगा बताते हुए प्रोजेक्ट को कैंसिल करवाया.

पूर्व संसदीय सचिव केडी भंडारी द्वारा लगवाया गया 4.93 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलापट्ट.

सही समय पर काम ना शुरू करने की स्थिति में पैसा सरकारी खाते में वापस चला गया लोगों में बढ़ते रोष को देखते हुए विधायक ने दो बार नया प्रोजेक्ट तैयार करवाया 4.93 करोड़ के प्रोजेक्ट को महंगा बताने वाले विधायक ने तकरीबन 6.25 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करवाया अब उस प्रोजेक्ट को भी नगर निगम में पैसा ना होने का बहाना देकर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ट्रांसफर कर दिया गया लोगों को अब यह बात तो समझ आ गई कि अभी आने वाले दो-तीन साल के लिए इस क्षेत्र का बरसाती पानी से निकलना संभव नहीं है लेकिन लोगों में एक चर्चा जरूर है कि अगर भंडारी बतौर विधायक लोगों की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए 45 करोड़ की लागत के साथ चंदन नगर अंडर ब्रिज के प्रोजेक्ट को सही समय में शुरू करवाया तो क्या बाबा हैनरी इलाके के लिए 5 करोड़ का प्रोजेक्ट नहीं शुरू करवा सकते और अगर उन्हें लग रहा था कि उनके लिए नया प्रोजेक्ट लगाना मुश्किल साबित हो रहा है तो कम से कम लोगों की परेशानी को देखते हुए भंडारी द्वारा शुरू करवाए गये  स्टॉर्म वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को पूरा करवाते. जैसे जैसे बरसात आएगी प्रीत नगर क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी आना तय है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि लोगों की समस्या को किस प्रकार दूर कर पाएंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *