यूपी

कट रहा है समूचा जंगल- वन अधिकारी मौन

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच
बहराइच के अब्दुल्लागंज जंगल के अंतर्गत भीषण रूप से कटान जारी है कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है जबकि ऐसी कई खबर दिन प्रतिदिन प्रकाशित की गई है, अब्दुल्लागंज जंगल के सिसैया बीट में कम्पार्टमेंट नंबर 14, 8, 9, व 4, 2 में हो रही धड़ल्ले से कटान जारी है.


इसका ताजा उदाहरण आधा काटे गये पेड़ में फंसा आरा, जहां पर सरकार के अरबों खरबों रुपयों का नाजायज रूप से प्रयोग कर रहे हैं बनक्षेत्राधिकारी चंद पैसों की लालच से अब्दुल्लागंज जंगल के बड़े बड़े आला अधिकारी के संज्ञान मे चल रहा हरे भरे साखू व सागवन के पेडो पर आरा साखू के पेड़ की जड़ पर मिट्टी पाट कर साबूत मिटवा रहे वनक्षेत्रधिकारी ।फिर भी नहीं मिट पाया सबूत , जीता जागता सबूत है साखू के पेड़ की जड़ जो साखू के पेड़ की जड़ पाई गई है व पेड़ लग भग पाँच से छः फुट रही होगी । पेड़ की लकड़ी का अभी तक कोई पता नही लग रहा है वन समीप स्थित महराजनगर निवासी लच्छीराम यादव (मौके पर दिखाते समय) यह कह रहे थे कि पेड़ की लम्बाई करीब 60 साठ फुट रही होगी ।
हमारे संवाददाता ने वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज से उक्त कटे पेड़ के बारे में जानकारी लेना चाहा तो उनका मोबाइल ऑफ था।
अब्दुल्लागंज रेंज में किसी वनकर्मी ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए रेंजर साहब कहीं बाहर गए हुए हैं |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *