झारखण्ड

शराबियों और जुआरियों का अड्डा बना नावाडीह, जनता परेशान

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत बरई पंचायत के हरलाडीह व बरई में इन दिनों जुआ व शराब का अड्डा बना हुआ हैl हरलाडीह मुख्य चौक पर शाम होती नही की शराबियो का जमावड़ा चालू हो जाती है l यहां कुछ दुकानों पर बने हुए मुर्गा व महुआ देशी व विदेशी शराबो का अवैध रूप से बिक्री किया जाता है l वहीं हरलाडीह स्थित मंडरियाटांड में प्रतिदिन लाखों का जुआ चलता है इस जुआ में अपने जिला से लेकर दूसरे जिला तक का जुवाड़ी जुआ खेलने आते है l वहीं हरलाडीह के ग्रामीणों का कहना है की गांव के ही कुछ असमाजिक लोग चंद रूपये के लिए जुआ खेलवाते है और उस जुआ की खेल से अपनी जेब गर्म करते है l इस तरह से शराब व जुआ बंद नही हुई तो धीरे धीरे गांव की माहौल ख़राब हो जायगी और इसका गलत परिणाम कुछ असमाजिक लोगो के कारण पुरे गांव वालो को भुगतना पड़ेगा l प्रशासन अगर कुछ पहल इस पर नही करती है तो अंत में ग्रामीण ही इसका निदान करेंगें l  पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया की मुझे इसकी जानकारी नही है l इसकी जांच कर शराब दुकानों व जुआ अड्डों पर छापामारी कर संचालित लोगो पर कानूनी करवाई किया जायगा l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *