यूपी

सीएमओ का विरोध : पहले प्रदर्शन फिर आमरण अनशन करेंगे फार्मासिस्ट

Share now

अमित पाठक, बहराइच 

सीएचसी बिशेश्वरगंज विवाद मामले ने अब गंभीरता का रूप धारण कर लिया है, आप सभी को ज्ञात होगा कि विगत काफी समय से सीएचसी बिशेश्वरगंज चर्चा में है और यहाँ के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा के खिलाफ एक महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री (बीएचडब्लू) की शिकायत पर स्थानांतरण कर दिया गया है, मामले ने गंभीरता का रूप तब लिया जब सीएमओ ने चीफ फार्मिसिस्ट डॉ अनिल कुमार मिश्रा और फार्मिसिस्ट डॉ प्रेम चंद्र तिवारी का भी साथ मे स्थानांतरण कर दिया |

संवाददाता को चीफ सहित फार्मिसिस्टों ने बताया कि विगत महीनों पहले सीएमओ नें सीएचसी पर आकर अनायास गाली गलौज देकर धमकाया ओर तबादले की धमकी दी परंतु जब हमारे संगठन ने10 अप्रैल को धरने का रूख अख्तियार करते हुए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा तो सीएमओ ने माफी मांग कर मामले को शांत कर दिया उन्होंने बताया कि अब उसी बदले की भावना से स्थानांतरण करके परेशान किया जा रहा है.

चीफ सहित फार्मिसिस्टों ने बताया कि अब न्याय की लड़ाई लड़ने के लिये फार्मिसिस्टों समेत सीएमओ कार्यालय पर 6 जून को धरना प्रदर्शन करेंगे फिर 7 जून से 11 जून तक अनशन करेंगे और 12 जून से आमरण अनशन होगा |

इससे पूर्व संवाददाता ने इस सम्पूर्ण प्रकरण पर सीएमओ से बात की तो उन्होंने तबादले का कारण अस्वच्छता और अनियमितता बताया, फिलहाल मामले पर विराम कब तक लगता है यह अनिश्चित कालीन है लेकिन कार्य बन्द रहने पर इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ेगा |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *