राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
स्थानीय टनकपुर स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंपावत द्वारा आयोजित दो दिवसीय( ओपन वर्ग )के क्रिकेट ट्रायल का समापन हुआ। सचिव हरि सिंह महेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जिले से आए 25 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया. जिसमें से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है एवं यह 16 चयनित खिलाड़ी 30 जून तक आयोजित कैंप में भाग लेंगे जिसमें इन खिलाड़ियों की निपुणताओं को तराशा जाएगा।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अद्यक्च हर्ष वर्धन रावत ,उपजिलाकीडा धिकारी दीपक शेट्टी, संजयचौहान ,अशोक_ आदि उपस्थित थे ।

डीसीसी के तत्वावधान में 2 दिवसीय ट्रायल खत्म




