हरियाणा

छात्रों ने लूटी फ्लिपकार्ट की गाड़ी, डीएसडी कॉलेज में बीए में पढ़ते हैं पांचों आरोपी

Share now

सोहना, संजय राघव

आज के समय में में छात्र गलत संगत में पड़कर अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां बीए . में पढ़ने वाले 5 छात्रों ने फ्लिपकार्ट की गाड़ी को लूट लिया छात्रों ने फर्जी सिम से एक कैमरा बुक करके गाड़ी को बुलाया था इस वारदात को अंजाम दिया इस मामले में सोहना क्राइम ब्रांच पांचों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास वारदात में इस्तेमाल की गई इस्तेमाल की इस्तेमाल की गई गाड़ी सामान बरामद कर लिया है आरोपियों में से दो आरोपी गांव रिठौज एक आरोपी गांव बहलपा व दो आरोपी गांव बिससर के रहने वाले है.

जानकारी के अनुसार सभी आरोपी छात्र गुरग्राम के दी एस डी कॉलेज में पढ़ते है lछात्रों ने एक फर्जी सिम से फ्लिपकार्ट पर एक कैमरा बुक कराया जब समान की डिलीवरी को लेकर फ्लिपकार्ट की गाड़ी आई उस समय इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट की गाड़ी के चालक व डिलवरी मैन के साथ मारपीट कर उस गाड़ी को छीन लिया व लेकर फरार हो गए lआरोपी गाड़ी को रिठौज के जंगलों में छोड़कर उसमें रखे सामान को लेकर फरार हो गए l
एसआई दिनेश ने बताया कि इस मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने निरंकारी कॉलेज के पास आरोपियों की वारदात करने वाली कार को बरामद किया व इस मामले में रिठौज निवासी मोहित , उधम व बहलपा निवासी गौरव व बिससर निवासी सोनू दीपक को गिरफ्तार कर लिया है l इनके पास से फ्लिपकार्ट का लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *