बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट जिला परिषद सदस्य सह आजसू केंद्रीय मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो ने प्रेस जारी कर कहा कि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के कुर्सी दर्री बांटने पर बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत देश में रविंद्र पांडेय गिरिडीह लोकसभा को 25 साल पीछे कर दिए। आज तक अपने कार्यकाल में महिला समूह को एक चमच तक नही दिए हैं, इसलिए इस तरह का बयान बाजी बंद करें। उनके बयानों का हम निंदा करते है। जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान लोकप्रिय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जी ने कदम उठाए हैं कि महिला समूह का भी एक पहचान हो और उनके सम्मान के लिए श्री चौधरी ने पूरे लोकसभा में कुर्सी दर्री बांट रहे है पूरे पांच साल में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा को विकास कर आगे लें जाऐंगे। जिप सदस्य ने कहा कि रविंद्र पांडये 25 सालों से सांसद थे लोकसभा के कोई एक पंचायत में कुर्सी दरी बांट के दिखाए।
Facebook Comments