यूपी

आज इन रास्तों से न गुजरें, पढ़ें रूट डायवर्जन कहां और कितने बजे तक रहेगा लागू?

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच 

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जनपद में रुट डायवर्जन निम्नवत रहेगा।

? *थाना जरवल रोड* – थाना जरवल रोड गोण्डा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को लखनऊ की तरफ तथा लखनऊ , से आने वाले भारी वाहनों को गोण्डा की तरफ डायवर्जन किया जाएगा ।

? *थाना कैसरगंज* – थाना कैसरगंज लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को हुजूरपुर होते हुए गोण्डा की तरफ़ डायवर्जन करायेगें ।

? *थाना हरदी* – थाना हरदी सीतापुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को बहराइच शहर की तरफ नही आने देगें ।

? *थाना पयागपुर* – थाना पयागपुर गोण्डा की तरफ से आने वाले वाहनों को हुजुरपुर होते लखनऊ की तरफ डायवर्जन कराना सुनिश्चित करेंगे ।

? *थाना रिसिया* – थाना रिसिया बहराइच शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को रिसिया मोड़ होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा ।

*उक्त रुट डायवर्जन समय 12:00 बजे से विसर्जन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।*

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *