यूपी

गांव सैंजनी पहुंचे नसीम अहमद, बाढ़ पीड़ितों सा हाल जाना, मंत्री छत्रपाल और सरकार पर जमकर बरसे, पढ़ें क्या कहा?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ नेता 118 विधानसभा बहेॾ़ी से सपा के संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने ग्राम सैंजनी का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। साथ ही साथ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे नसीम अहमद ने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा इस बार से जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन जितना ज्यादा संभव हो सकता है मैं आप लोगों के लिए करने के लिए प्रतिबद्ध हूं उन्होंने धान की फसल और लोगों के गिरे हुए मकान देखकर कहा ऐसे हालात में मन द्रवित हो उठा है मगर मौजूदा सरकार के निकम्मे पनकी ए इंतेहा है जितना किसानों को नुकसान हुआ है उसके मुताबिक मुआवजा ना मिलना किसानों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हैऔर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा एक तरफ सरकार काले कानून लेकर आती है कौन से किसानों व भी नहीं पाता लगातार महंगाई बढ़ती चली जाती है फिर अचानक प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी है राज्य सरकार बस 5 किलो राशन देकर अपनी पीठ थपथपा लेती है मैं पूछना चाहता हूं सरकार से क्या 5 किलो राशन में किसी गरीब का घर चल जाएगा सरकार राशन तो बांट रही है मगर वह राशन ना बैठकर सिर्फ और सिर्फ अपनी झूठी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है अगर सरकार की मंशा लोगों का भला करने की है तो वह सिर्फ लोगों का भला करें ना कि अपने प्रचार के लिए गरीब जनता का राशन देकर मजाक उड़ाए।

उन्होंने मौजूदा विधायक और हाल ही में मंत्री बने छत्रपाल गंगवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें मंत्री तो बना दिया है मगर आज तक साडे 4 साल में उन्होंने क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का भला नहीं किया है लगातार क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाएं लॉक डाउन हुआ ऑक्सीजन की कमी से लोग परेशान रहे मगर छत्रपाल गंगवार अपने आवास से बाहर निकल कर आए ही नहीं अगर जनता के बीच ऐसा विधायक हो तो जनता को अपना दुश्मन चुनने की जरूरत ही नहीं उन्होंने कहा छत्रपाल गंगवार राजस्व मंत्री हैं तो मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं बहेड़ी क्षेत्र गन्ने की खेती के लिए मशहूर है और गन्ना किसानों को भुगतान समय से ना मिलना बहुत गलत है। मंत्री जी अगर चाहे तो भुगतान 2 दिन में हो सकता है मगर जब से मंत्री बने हैं लगता है कि उन्हें अपना मंत्रालय इतना रास आ गया है कि जनता की ओर देखने का मन ही नहीं करता उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और समाजवादी की सरकार बनाने में सहयोग करें।

अगर हमारी सरकार बनती है और जनता मुझे अपना विधायक चुनती है तो क्षेत्र की समस्याओं को मैं दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा इस मौके पर नसीम अहमद के साथ साथ समाजवादी का पूरा अमला उनके साथ था और कार्यकर्ताओं ने दोनों गांव में घूम घूम कर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया समाजवादी कार्यकर्ता मुख्य रूप से चौधरी प्रेमवीर सिंह मोहन स्वरुप पाल विद्याराम पाली डॉक्टर मोर्य ओम प्रकाश जुबेर मंसूरी कमाल अंसारी मौलाना जाहिद इकरार नेता देव भारद्वाज शेरी अनवर भाई सलमान आदि लोग साथ रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *