झारखण्ड

हाइवा डंफर में आगजनी के बाद ऐश पौंड से छाई ट्रांस्पोर्टिंग ठप, भयभीत है डीवीसी कर्मी व वाहन चालक

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
13 सिंतबर की शाम छह बजे बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य पथ स्थित बोरो नाला के समीप बाइक सवार तीन नाकाब पेशों ने डीवीसी के ऐश पौंड से छाई लेकर जा रही हाइवा डंफर का ओवरटेक कर पेट्रोल छिडकर आग लगाने की घटना के बाद से ऐश पौंड से हाइवा वाहन मालिकों ने छाई ट्रांस्पोर्टिंग ठप कर दिया है। 30 सिंतबर की रात्रि में भी ऐश पौंड पर बाईक पर सवार नकाबपोशों ने चार राऊड फायरिंग कर सनसनी मचा दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद जाने के क्रम में अपराधियों ने कहा था कि ठेकेदार से कहना आकर भैया जी से मिले ले। वरना अंजाम भुगतना पडेगा। 13 दिन के अंतराल में ऐश पौंड मामले पर दो बार नकाबपोशों ने धावा बोला। लगातार हो रही घटना से पुलिस व डीवीसी प्रबंधन की होश उड़ गयी है। ऐश पौंड पर सन्नाटा पसर गया है। 30 सिंतबर की घटना के बाद बोकारो पुलिस ने ऐश पौंड में दो डंटाधारी होमगार्ड की तैनाती कर दिया था। लेकिन बोरो नाला के समीप हाइवा डंफर में आगजनी की घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी हैं। छाई ट्रांस्पोर्टिंग का कार्य कर रही मां गायत्री कंपनी ने ऐश पौंड से बडी-बडी वाहनें सुरक्षित जगह पर खडी़ करवा दिया है। वाहन मालिकों का कहना है कि एक तो कंपनी छाई ढुलाई के वेवज में पहले से कम भुगतान कर रही है। दूसरी तरफ गोलीबारी व आगजनी के घटना से सोचने पर मजबूर कर दिया है। दो साल पहले भी रंगदारी को लेकर ऐश पौंड पर बाइक सवार नकाबपोशों ने धावा बोला था और रंगदारी की मांग की थी। लेकिन तत्कालीन इंस्पेक्टर राजेश कुजूर ने नकाबपोश अपराधियों को बंबई से गिरफतार से घटना का उदभेदन कर सफलता पायी थी। अपराधियों के गिरफतारी के बाद से शांति पूर्वक छाई ढुलाई का काम चल रहा था।

कही माइनेंजिग बंद होने पर, तो नही हो रही वारदात
ऐश पौंड से छाई ढुलाई में लगी कंपनी के द्वारा छूट भैया नेता, रंगाबाज व नक्सलियों को हर महीना मोटी रकम बंद करने के बाद से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्र कहते है कि इसे पहले कंपनी के द्वारा मांइनेजिग करती थी। लेकिन अब बंद कर दिया गया है। जिससे उन लोगों में बौखलाहट सी हो गयी है। अगर पहले की भांति छाई ढुलाई करने के लिए पूर्ववत सिस्टम को इस कंपनी को भी अपनाना होगा। बहरहाल बोकारो थर्मल व बिष्णुगढ़ पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। संभवता, इस बार मामले को दूसरे तरफ बदलने के हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *