बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुुुुुमार अंंजाना
दुर्गा पूजा शांति पूर्ण सौहार्द से मनाने को लेकर बुधवार को बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति का बैठक किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के तमाम पूजा पंडाल के लोग सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे मेला व सड़क पर खलल डालने वाला मनचलों पर विशेष नजर रखा जाएगा। सभी पूजा समिति अपने अपने वालिंटियर को सचेत करेंगे कि अफवाह में लोग शांति से कार्य कर तत्काल पुलिस को सूचित करें। कहा कि मेला व पूजा के दरम्यान सड़को पर जाम नही लगे इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। पूजा के दौरान अवेध शराब पर पुलिस अभियान चलाकर करवाई करेगी। बैठक में सभी पूजा पंडाल के सदस्यों ने अपनी अपनी समस्या को रखते हुए निदान करने की मांग की तथा कहा कि बोकारो थर्मल में कई स्थान पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा हुआ है उसे दुरुस्त कराने की जरूरत है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक पंडाल में अलग अलग बैठक कर समस्या निदान करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर जीप सदस्य भरत यादव, बाबूलाल गिरी, मोतीलाल महतो, जानकी महतो, अनवर आलम, दसरथ महतो, हंसराज प्रसाद, ईश्वर प्रजापति, श्रवण सिंह, आरएस पांडेय, सरजू ठाकुर, भुनेश्वर साव, बीरेंद्र प्रसाद साव, आबिद परवेज, गणेश राम, सुरेश प्रसाद, बिनोद साहू, कृष्ण मुरारी, योगेंद्र सोनार, मुखिया एसबी सिंह, गोपाल रजक, मनीराम मांझी, मुखिया पति चन्द्रदेव घांसी, महबूब आलम, विश्वनाथ यादव, पुलिस पदाधिकारी अरबी सिंह, सुरेश राम, तुतरा खलखो, सुरेश टोप्पो, सतारी बानरा, मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे।
