झारखण्ड

डीवीसी सप्लाई मजदूरों को इस दिन मिलेगा वेतन और एरियर, पढ़ें क्या हुआ बैठक में?

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट मे कार्यरत सभी सप्लाई मजदूरों को जून माह के वेतन का भुगतान 10 जुलाई तक और वेतन पुनरीक्षण के एरियर का प्रथम किस्त की राशि का भुगतान 20 जुलाई तक निश्चित रूप से कर दिया जायेगा । उक्त आश्वासन बोकारो ताप विद्युत केंद्र के परियोजना प्रमुख सह मुख्य अभियंता कमलेश कुमार ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं को देते हुए 8 जुलाई से आहुत असहयोग आंदोलन को तत्काल स्थगित करने का आग्रह किया। प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद वार्ता मे शामिल संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने तत्काल आंदोलन स्थगित करने पर सहमति व्यक्त किया, लेकिन माँग किया कि, नियमानुसार प्रत्येक माह के 7 तारीख तक अनिवार्य रूप से सभी सप्लाई मजदूरों के वेतन भुगतान होना चाहिए । डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव ने माँग किया कि, ससमय समुचित भुगतान की निगरानी के लिए त्री पक्षिय समझौता के अनुसार प्रबंधन,हस्ताक्षरी युनियन और संवेदकों के प्रतिनिधियों को लेकर त्री पक्षिय समिति का गठन किया जाय, जो समय समय पर जाँच करेगी और भुगतान से संबंधित समस्याओं का निष्पादन के लिए प्रतिवेदित करेगी।

परियोजना प्रमुख ने त्री पक्षिय समिति गठित करने हेतु अपर कार्मिक निदेशक को निर्देशित करते हुए आश्वस्त किया कि, वेतन पुनरीक्षण के बाद बढोत्तरी की राशी का वजट मे प्रावधान नहीं होने के कारण ससमय वेतन भुगतान मे कुछ तकनीकी समस्या थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं को दूर किया जा रहा है इसलिए आगमी वेतन भुगतान ससमय होगा । परियोजना प्रमुख द्वारा आहूत वार्ता में मुख्य रूप से डीवीसी के अपर कार्मिक निदेशक नीरज सिन्हा, उप निदेशक सुनील कुमार, डीवीसी ठेका मजदूर संघ के सचिव संजय मिश्रा, अमरजीत सिंह, डीवीसी युसीडब्लूयु के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, असीम तिवारी, झाक्रंमयु के अध्यक्ष रघुवर सिंह, सचिव नागेश्वर महतो, हिमकियु के सचिव आर पी केडिया आदि उपस्थित थे । प्रबंधन से लिखित आश्वासन के बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बोकारो क्लब मे आम बैठक कर वार्ता की जानकारी सप्लाई मजदूरों को दिया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *