झारखण्ड

लेसन प्लान बना कर बच्चों को दें अच्छी शिक्षा : बी.पी.मोदी

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र नावाडीह(सुरही) में विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों व बीआरपी, सीआरपी को ज्ञानसेतु फेज 2 गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में लर्निंग आउटकम, अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को बच्चों के अधिगम स्तर को दुरुस्त करने आदि पर जानकारी दे गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक अरुण कुमार वर्णवाल,मो.सरीफ, प्रेम नारायण प्रेमी,मणि राम महतो व शिव कुमार गोस्वामी ने कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की गुर बताएं ।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को बच्चे का स्तर निर्धारण कर बेहतर तरीक़े से स्तर को मजबूत करने एवं समयानुसार समूह के अनुरूप तैयार करने आदि पर जानकारी दी गई।बीईईओ बिनोद प्र.मोदी ने बताया कि दो दिवसीय ज्ञानसेतु फेज 2 प्रशिक्षण प्रखंड के सभी शिक्षकों को दिया जा रहा था जो आज संपन्न हुआ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ज्ञानसेतु प्रशिक्षण इसलिए लाया गया की बच्चों की बुनियाद मजबूत हो और बच्चों में जो कमियां रह गई है उसे पूरा हो और जानकारी बेहतर हो इसलिए यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है ताकि बच्चों के अधिगम स्तर मजबूत हो सके ।इससे पूर्व प्रखंड के सभी विद्यालयों में विभाग द्वारा बेसलाइन एसेसमेंट के तहत बच्चों की मूल्यांकन किया गया था । जिसमें मूल्यांकन के अनुरूप बच्चों को निर्माण, लक्ष्य, प्रगति ,सुगम, सुबोध आदि पुस्तके विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जाती है ठीक उसी प्रकार शिक्षकों को भी कक्षा में जाने से पूर्व लेसन प्लान बना कर व अध्ययन करके ही बच्चों को पढाना जरूरी है ।वहीं प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत बीईईओ बी पी मोदी ने सभी प्रशिक्षकों डायरी व कलम भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर सीआरपी राकेश रोशन प्रेम कुमार राजू पांडे शिक्षक नारायण महतो दिनेश साव पुष्पा देवी भारती प्रिया आशा देवी अनीता देवी सरिता कुमारी सरिता कुमारी सीताराम महतो प्रदीप कुमार संजय कुमार महतोआदिि कई लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *