झारखण्ड

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट : बोकारो बना चैम्पियन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल
मैदान में श्री साईं सेवा संस्थान के तत्वाधान में
दो दिवसीय कोयलांचल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार बोकारो बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया। बोकारो की टीम टाॅस जीतकर रामगढ़ की टीम को बल्लेबाजी का आंमत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निधार्रित 16 ओवर में दो विकेट खोकर 124 रन बनाए। जिसके जबाव में बोकारो की टीम ने पांच विकेट खोकर 125 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। फाइनल में मेन आॅफ द मैच व मेन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार बबलू गोप को दिया। इधर फाइनल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव डाॅ. लंबोदर महतो, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, दशरथ महतो, झारखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अजहर अली, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. लंबोदर महतो ने कहा कोयलांचल के धरती में पहली बार दिव्यांगों के लिए क्रिकेट टुनॉमेंट का आयोजन होना बहुत बडी बात है। जिसका श्रेय श्री सांई सेवा संस्थान को मिलता है। संस्थान ने कोयलांचल की धरती पर दिव्यांगों की प्रतिभा को निखारने जरूरत है। झामुमो नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में अच्छी विचार व सोच का संचार होती है। जुनून हो, तो प्रतिभा को शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नही सकता है। इस अवसर पर जानकी महतो, मुखिया श्यामबिहारी सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, मंजुर आलम, बुच्चू सिंह, सुरेश कुमार महतो, रामकुमार मरांडी, जितेंद्र कुमार महतो, सुषमा कुमारी, शांता देवी, रीता पांडेय, रोबिशा खान, कुलदीप प्रजापति, पवन कुमार ,गौतम पॉल, राजीव सिन्हा, जेन्युल कुरैशी, शफीउल्ल, राजकुमार वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *