बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
पेंक-नारायणपुर थाना परिसर में झारखण्ड के लोक पर्व कर्मा और मुहर्रम त्योहार के शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए रविवार को शांति समिति की बैठक हुई।जीप सदस्य टिकैत महतो ने हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को कर्मा और मुहर्रम त्योहार की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी गत वर्ष की तरह इस बार भी करमा तथा मुहर्रम का त्योहार सद्भावना तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक मनायेंगे।उपरघाट के सभी ग्रामीणों से अपेक्षा होगी कि आप दोनों समुदाय के लोग बिना प्रशासन के हस्तक्षेप के खुशनुमा माहौल में हर्षोल्लास के साथ अपना अपना त्योहार मनायेंगे। फिर भी कहीं से किन्ही शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश किये जाने की भनक हो तो बिना उलझे गुप्त रूप से थाना को सूचना देंगे।पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर आपके सहयोग के लिए मौके पर पहुँचने का हर संभव प्रयास करें।वहीं थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने कहा कि त्योहार किन्ही का हो हमें वह शांति और सद्भाव का ही संदेश देता है ।आप सभी पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे,वही पुलिस आपके सहयोग के लिए मुस्तैद रहेगी। एक अपील है कि आये दिन बच्चा चोर की अफवाह को भरसक दबाने का प्रयास करें।कानून को अपने हाथ में नही लें।इससे आप किसी निर्दोष असहाय और विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने का सहभागी बन पुण्य का काम करेंगे।जबकि बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ,व संचालन आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने की। इस मौके पर उप मुखिया विजय वर्मा , लहिया के पूर्व सदर बसारत अंसारी, जागेश्वर महतो ,भगीरथ महतो ,सदर शहाबुद्दीन अंसारी ,सेक्रेटी क्यूम अंसारी ,उमेश महतो ,ईशरायल खान ,करीम खान ,सुरेंद्र शर्मा ,नसीम अंसारी ,अजीज अंसारी ,कामेश्वर महतो ,संतोष महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
