बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो प्रखंड के अंतर्गत आदिवासी गांव आरमो में लगभग 7.5 करोड़ रू की लागत से बनने वाला मेगा जलपूर्ति योजना का शिलान्यास बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, जिप सदस्य भरत यादव व मुखिया मनीराम मुर्मू ने संयूक्त रूप से किया। जलपूर्ति योजना में गंडके स्थित कोनार नदी के पास इंटेकवेल, खरहरिया में फिल्टर प्लांट और ओवरहेड टैंकर तथा लुकूबाद में टैंक का निर्माण होगा जिससे आरमो पंचायत के गंडके,यादव टोला, गंझूडीह, नदीधार, कुसुमडीह, नावांटांड, लुकूबाद, नईबस्ती आदि सभी टोला के प्रत्येक घर मंे नल से जल की आपूर्ति होगी। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मुलभूत सुविधाऐं को लेकर सरकार प्रयासरत है। हर गांव, हर घर में पानी सहित अन्य योजनाओं को मुर्तरूप देने के लिए कृत्य संकल्पित है। इस योजना से लगभग 20 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विश्वनाथ मांझी, उपमुखिया हरेराम यादव, बेरमो प्रखंड भाजपाध्यक्ष संजय प्रसाद, ईश्वर प्रजापति, श्रवण सिंह, राजेश साव, प्रफुल्ल ठाकुर, अशोक साव, मल्लू यादव, सुरेश यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

आदिवासी गांव आरमो में मेगा जलपूर्ति योजना का शिलान्यास




