पंजाब

एक बार फिर जनता के लिए बने मसीहा किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर ( प्रेस नोट) :जनता के मसीहा के नाम से जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा एक बार फिर गरीबो के लिए सामने आए।ताजा मामला गुरु नानक पूरा क्षेत्र में पड़ती झुग्गियों से जुड़ा है।पंजाब सरकार ने झुग्गियों हो हटाने के लिए नोटिस दिए है।जानकारी के अनुसार पिछले 30 वर्षों से पावर कॉम के जमीन पर लगभग 400 से जादा परिवार जहा रह रहे है।लेकिन अब पंजाब इन्हें उजाड़ कर जहा डंप बनाने की तैयारी कर रही है।इन 400 परिवारो का घर उजड़ते देख किशनलाल शर्मा गुरु नानक पूरा क्षेत्र पहुंचे।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि यह मोदी सरकार गरीबों के लिए आवास योजना के तहत घर बना कर दे रही है।लेकिन पंजाब सरकार इन गरीबो का आशियाना छीन रही है।उन्होंने कहा अगर पंजाब सरकार ने गरीबों के साथ कोई धक्का करती है तो उसे इसके इल्ज़ाम भुगतना होगा।उन्होंने कहा जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से समय लेकर गरीबो के हक की बात करेंगे।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल करेगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहा कि पिछले 30 सालों से यह परिवार जहा रह रहे है।उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार इन गरीबों के हक के लिए कुछ कर नही सकती तो गरीबो पर अत्याचार करना भी बंद करे।उन्होंने कहा इलाके के विधायक राजिंदर बेरी अगर क्षेत्र का कोई विकास नही करा सकते तो जहा कूड़े का डंप बना इलाके की हालात और खास्ता न करे।उन्होंने कहा अगर नगर निगम जहा डंप बनाने की कोशिश करेगी तो सारे इलाकावासी इसका विरोद्ध करेगा।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव चंदन भनोट ने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर डंप बनाने का फैसला वापिस नहीं लिया तो निगम प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कूड़े के डंप से इलाके में कई बीमारियां फैल जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री तजिंदर वालिया,बोबीन शर्मा,रमेश,संजय ,आकाश,सतीश,राजिन्दर, देनिश, महेश,राजश्री,सोने लाल,राधा,राज रानी,नीलम,सुनीता, रजनी, सुनील, विक्की, अमन,बॉबी आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *