यूपी

सिर्फ आस्था ही नहीं हमारी अर्थ व्यवस्था भी है गंगा

Share now

अमित पाठक, प्रयागराज
गंगा के किनारे का इलाका पूरी दुनिया का पेट भर सकता है. गंगा मैया सिर्फ हमारी आस्था का केंद्र ही नहीं है बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था का भी महत्त्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि हम इसे साफ और निर्मल बनाएं ताकि हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही प्रभावित न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर हम इस सपने को जरूर पूरा करेंगे. उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैनी में गंगा यात्रा के स्वागत के अवसर पर आयोजित जनसभा के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में गंगा नदी आस्था का प्रतीक है और गंगा मैया को जीवनदायिनी माना जाता है। मां गंगा समूचे भारतवर्ष की जीवनधारा है. इसका जल ब्रह्मद्रव्य है. भारतीय संस्कृति की पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा गंगा से जुड़ी है. यह बात देश के दुश्मन और गद्दारों को कभी भी समझ में नहीं आ सकती. न ही वह इस यात्रा का महत्व समझ सकते हैं क्योंकि न तो उन्हें देश से प्यार है और ना मां गंगा से l

जरीन खान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीता एक और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, इस फिल्म में कर रही हैं लेस्बियन का राेल – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/24/zareen-khan-awarded-by-best-actress-award-at-rajasthan-international-film-festival-for-upcoming-film/#.XiqCAO6Grcc.whatsapp
मुख्यमंत्री ने कहा, आज मुझे बहुत प्रसन्नता है कि इस गंगा यात्रा का पूरे प्रदेश वासी हृदय से स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं. यह हम सबका दायित्व है कि मां गंगा को गंदगी से दूर रखें। गंगा को साफ रखने के लिए हर गांव में गंगा सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। गंगा का यह क्षेत्र दुनिया का पेट भरने की क्षमता रखता है। गंगा किनारे के गांव में जनप्रतिनिधि प्रवास करेंगे। उन्होंने कहा कि फलदार पेड़ लगाने के साथ ही गंगा तालाब, गंगा मैदान बनाए जाएंगे। हर गांव, हर किसान का दायित्व होगा कि वह गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कुंभ का जोरदार बखान किया और कहा कि 25 करोड़ लोगों के स्नान करने से कुंभ पूरे विश्व में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हुआ सभी तरह की व्यवस्थाएं भी उसकी उच्च कोटि की थी जिसकी पूरे विश्व में चर्चा है आज गंगा दर्शन के उपरांत गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के बारे में बताते हुए कहा कि अंतरमन आज गंगा का दर्शन कर प्रसन्न है। उन्होंने सभी गंगा भक्तों का अभिनंदन भी कियाl
केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां गंगा जीवनदायिनी और पापनाशिनी है हमारी मां संकट में है हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज का जन जागरण कर आने वाली समस्या से बचें l

आखिरकार कैटरीना कैफ ने लिए सात फेरे, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने किया कन्यादान – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/25/katrina-kaif-got-married/#.XiwAq3M6HTc.whatsapp
सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति वीडियो से चली आ रही परंपरा मां गंगा से जुड़ी है यह लोक मान्यता है कि जो गंगा के धार्मिक महत्व को रेखांकित करता है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गंगा को सुरक्षित रखना समाज के सहयोग के बगैर संभव नहीं है इस जन जागरण हेतु यह यात्रा आप लोगों के बीच आई हैl
जल शक्ति प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहां थी शास्त्र में वर्णित कार्य कदापि न करें गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा की महत्ता के बारे में समाज का जन जागरण भी करें l
सांसद केसरी देवी पटेल सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी सांसद विनोद सोनकर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह मोती कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह नंद गोपाल गुप्ता नंदी डॉ महेंद्र सिंह नीलकंठ तिवारी विधायक नीलम करवरिया हर्षवर्धन बाजपेई राजमणि कॉल डॉ अजय भारती डॉक्टर जमुना प्रसाद प्रवीण पटेल विक्रमाजीत मौर्य डॉक्टर आरके पटेल महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए l

कृति सेनन से कहीं ज्यादा हसीन हैं उनकी बहन नूपुर, 25 की उम्र में दो बार हो चुका है प्यार, देखें वीडियो और तस्वीरें  – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/28/kristi-senon-sister-too-hot-and-beautiful/#.Xi_1_uQzLzI.whatsapp
मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री मिर्जापुर से वायुयान द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे जहां उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर सांसद केसरी देवी पटेल एवं अभिलाषा गुप्ता नंदी सिद्धार्थ नाथ सिंह नंद गोपाल गुप्ता नंदी महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी अवधेश गुप्ता पूर्व विधायक दीपक पटेल गुरु प्रसाद मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेला क्षेत्र पहुंचे जहां पूज्य संत प्रमुख रूप से पूज्य शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी नृत्य गोपाल दास जी महाराज पूज्य वासुदेवानंद जी महाराज महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा सहित अन्य संतों के शिविर पहुंचकर उनका दर्शन प्राप्त कर कुशल क्षेम जाना उन्होंने बताया कि जनसभा समाप्त होने के उपरांत स्थान स्थान पर एकत्रित कार्यकर्ताओं के समूह ने मंच से पुष्प वर्षा कर ढोल ताशा बजाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया l


तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया और उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए l
उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी गंगा पार अध्यक्ष अश्वनी दुबे यमुनापार अध्यक्ष डॉक्टर विभव नाथ भारती अमरनाथ कमलेश कुमार निर्मला पासवान पदुम जयसवाल रणजीत सिंह शशि वार्ष्णेय अनामिका चौधरी अनिता सचान अनीता सिंह नरेश कुंद्रा गिरि बाबा राजू पाठक गिरिजेश मिश्रा श्यामचंद नरसिंह मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव देवेश सिंह पीयूष सिंह अंजनी सिंह संजय गुप्ता विक्रमजीत सिंह भदौरिया आशीष गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *