बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो मैदान में 34 वां तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल टुनामेंट का शुभारंभ बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल खासमहल परियोजना के कार्मिक प्रबंधक अवधेश कुमार व मजदूर नेता ओमप्रकाश उर्फ टीनू सिंह ने संयूक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उदघाटन मैच जूनियर स्पोटिंग क्लब पलामू एवं मध्य विद्यालय पिलपिलो के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें पलामू की टीम 1-0 से विजय रही। दूसरे मैच में छोटानागपुर स्पोटिंग क्लब कंजकिरो बनाम गॉड इज वन संडेबजार टीम के बीच खेली गई। जिसमें संडेबजार टीम ने जीत हासिल की। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्मिक प्रबंधक अवधेश कुमार ने कहा कि यहां पर एक लंबे अर्सों से फुटबॉल टुनामेंट का आयोजन तारकेश्वर महतो करते आ रहें है। जो सराहनीय कार्य है। निश्चित ही इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में काफी मदद व आगे बढ़ने में सहयोग मिल रहा होगा। उन्होंने अपनी ओर से हर संभव मदद करने की भी बात कही। आयोजनकर्ता तारकेश्वर महतो ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस छोटे से गांव में वर्षों से सफलतापूर्वक फुटबॉल टुनामेंट करवाई जा रही है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रशासनिक सहित डीवीसी, सीसीएल आदि सार्वजनिक क्षेत्र के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद के पात्र है। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस खेल को सफलता बनाने में सहयोग करने की भी अपील किए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन करें। 12 दिनों तक चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गिरिडीह आदि जिलों से कुल 60 टीमें भाग ले रही हैं। इसके अलावे 16 फरवरी को बिहार एवं बंगाल की महिला टीम का प्रदर्शनी मैच भी खेला जाऐगा। सीनियर एवं जुनियर टीम के खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग टुनामेंट करवाई जा रही है। इस अवसर पर युवा विकास क्लब के सचिव मनोज कुमार महतो, मोतीलाल महतो, महादेव रविदास, बासदेव महतो, टेकलाल सिंह, बैजनाथ महतो, झब्बू महतो, गोविंद किस्कु, हुलास महतो, हरखलाल महतो, भीम महतो, महेंद्र महतो, संतोष महतो, किसुन हांसदा, बिजय महतो, मिन्टू, सिंटू सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Facebook Comments