हरियाणा

सैनिटाइज के नाम पर पर सरपंच व ग्राम सचिव पर घोटाले का आरोप

Share now

सोहना, संजय राघव 
जहां एक तरफ देश कोरोनावायरस से युद्ध लड़ रहा है वही सेनेटाइजर के नाम पर घोटालों की भी खबर सुर्खियां बनती जा रही है ।ऐसा ही मामला ग्राम भौंडसी में सामने आया है यहां पंचायत के सदस्यों ने सरपंच व ग्राम सचिव पर सैनिटाइज के नाम पर लाखों रुपए के घोटाला करने के आरोप लगाए हैं ।वहीं इस मामले की जांच के लिए सोहना एसडीएम को पंचायत मेंबरों ने एक लिखित शिकायत दी है ।पंचायत मेंबरों ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से सस्ते सैनिटाइजरो को महंगे दाम बता कर पंचायत के राजस्व को चूना लगाया गया है।

गांव भोंडसी में कोरोना वायरस को लेकर गांव में हुए सैनिटाइजर मामला अब तूल पकड़ने लगा है ।कॅरोना वायरस को लेकर गांव को सेन्टाइज किया गया ।वही सैनिटाइजर भी मंगवाई गई ।इसी को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के सरपंच व ग्राम सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम पंच संजय , पवन, ने बताया कि सैनिटाइजर के नाम पर जो खरीद की गई है उसमें लाखों रुपए का घोटाला का किया गया है। जब भी सरपंच ग्राम सचिव से पंच इसकी जानकारी मांगते हैं तो कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी जाती। उन्होंने इस मामले में एक आरटीआई भी मांगी है ।जिसका जवाब भी उन्हें आज तक नहीं मिला। पंचायत सदस्य अर्चना, दिनेस, रजनीश,संदीप ने प्रशासन से सैनिटाइजर की क्वालिटी और प्राइस की निष्पक्ष जांच के लिए सोहना एसडीएम से गुहार लगाई है ।उन्होंने महिला सरपंच पर अभद्र भाषा का भी आरोप लगाया है.
गांव की महिला सरपंच दुर्गा देवी ने बताया कि कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं वह अन्य पंचों की मौजूदगी में यह सारा कार्य कराया गया है
इस मामले में खंड विकास अधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है वहीं मामले की जांच कराई जाएगी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *