जालंधर (प्रेस नोट) : भारत देश में अपने अपने धर्म प्रति पूजा अर्चना होती है जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं परंतु कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा कुछ दिन पहले भगवान शिव शंकर के शिवलिंग को दूध से स्नान कराना और गुरुद्वारा साहिब के भीतर गुरु महाराज जी का प्रकाश होने से पहले दूध से स्नान कराने की बात की गई थी. इस बात की निंदा करते हुए आज बॉलीवुड के उभरते सितारे सिंगर किंग बलजीत सिंह ने कहा कि हर इंसान अपने धर्म प्रति पूजा करता है अगर वह अपनी श्रद्धा अनुसार शिवलिंग को या गुरुद्वारा साहब के भीतर दूध से स्नान कराता है तो उसकी श्रद्धा है. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हम अपने धर्म के प्रति उसकी पालना करते आ रहे हैं. हर तरफ एक दूसरे धर्म को बचाता है ताकि अपने आने वाले बच्चों को इसकी शिक्षा दे सके. उन्होंने कहा कि इस प्रति अगर कोई बुद्धिजीवी टिप्पणी करता है तो वह बिल्कुल गलत है. आज उन्होंने अपना नया धर्मिक गीत “धर्म” यू ट्यूब में रिलीज किया. जिसमें धर्म के प्रति ही कहा गया है. उन्होंने कहा कि आज इस धर्म गीत को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है जिसको देखते हुए इसकी वीडियो भी इसी महीने के अंत तक डाल दी जाएगी. इस धार्मिक गीत में म्यूजिक आर जे कंग द्वारा दिया गया है. इसके बोल आप ही लिखे हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म के प्रति आस्थावान रहना चाहिए. किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए क्योंकि धर्म हमें समाज में जीना सिखाता है.

‘धर्म’ लेकर आए किंग बलजीत सिंह, दिया ये संदेश




