दिल्ली

दिल्ली के गुरुद्वारों में कोविड केयर सेंटर बनाना चाहती है दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, केजरीवाल को पत्र लिख कर की पेशकश, जानिये कोरोना मरीजों को क्या-क्या दी जाएंगी सुविधाएं

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

समाज सेवा में सिख समुदाय कभी पीछे नहीं रहा| इसकी गवाही हमेशा इतिहास देता रहा है| कोरोना वायरस के इस दौर में भी सिख समुदाय अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहा है| इसका ताजा उदाहरण दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रूप में सामने आया है| दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भेजकर कमेटी के तहत आने वाले गुरुद्वारा साहिब में 850 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाने की पेशकश की गई है| मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मानवता इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है| हम सभी को मिलकर कोविड-19 की महामारी से लड़ना होगा| सिखों के धर्मगुरुओं ने जो मार्ग दिखाया है उसके तहत दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है| दिल्ली में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अपने परिसर में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 850 बेड की क्षमता के कोविड-19 केयर सेंटर बनाना चाहती है| इन सेंटरों में कमेटी की ओर से भर्ती होने वाले मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, रात का खाना, पानी, दवाइयां और लैब की सुविधा भी निशुल्क मुहैया कराई जाएगी| अतः आपसे निवेदन है कि कोविड-19 केयर सेंटर्स के लिए जरूरी अनुमति प्रदान की जाए, साथ ही डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा भी मुहैया कराई जाए| साथ ही कमेटी की ओर से उन गुरुद्वारा परिसर की एक लिस्ट भी दिल्ली सरकार को सौंपी गई है जहां कोविड-19 केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है|

देखें पूरी लिस्ट-

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *