हरियाणा

फार्म हाउस मालिकों ने दिए नोटिस के जवाब, जानिए कब तोड़े जाएंगे अवैध फार्म हाउस

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना नगरपरिषद विभाग प्राप्त जवाबों पर जल्द ही निर्णय लेगा जिसके लिए विभाग के अधिकारीगण जवाबों का अवलोकन करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं| विभाग में करीब 125 फार्म मालिकों ने अपने जवाब दाखिल किये हैं| जबकि नगरपरिषद ने कुल 424 फार्म हाउस मालिकों को तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल किये जाने के नोटिस जारी किये थे| जवाब दाखिल किये जाने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है| वहीं, दूसरी ओर फार्म हाउस मालिकों में अपने फार्मों को तोड़े जाने का खतरा मंडरा रहा है| सूत्र बताते हैं कि अधिकांश फार्म हाउस अवैध रूप से बने हुए हैं जिनको तोडा जाना संभव है|
विदित है कि नगरपरिषद विभाग ने रायसीना अरावली क्षेत्र में बनाए गए फार्म हाउस मालिकों को इहित नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे| उक्त कार्यवाही परिषद् विभाग ने माननीय होघ कोर्ट के आदेशों पर की थी| विभाग ने कुल 424 फार्म मालिकों को लिखित नोटिस दिए थे| नोटिस का जवाब दिए जाने की समय अवधि समाप्त हो चुकी है| विभाग के पास मात्र करीब 125 जवाब ही प्राप्त हुए हैं जबकि अन्य मालिकों ने जवाब दाखिल नही किया है| सम्भावना है कि ऐसे फार्म हाउस अवैध रूप से बने हुए हैं जिन पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही होना संभव है|
क्या कहते हैं अधिकारी
नगरपरिषद विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल का कहना है कि जवाब दाखिल करने का समय समाप्त हो चुका है जल्द ही निर्धारित समय में जवाबों का अवलोकन करने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी जिसमे किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *