हरियाणा

सोहना के गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गोलमाल

Share now

सोहना ! खंड के गाँव घैंघोला में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ द्वारा भारी गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है| आरोप है कि केंद्र में नियुक्त स्टाफ नर्सों द्वारा दवाइयों को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है तथा नर्सें हमेशा ड्यूटी में लापरवाही बरतती हैं जो मरीजों की देखभाल करने की बजाय दुर्व्यवहार करती हैं|

उक्त मामले को गंभीर मानते हुए प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जाँच करके स्टाफ सदस्यों को दोषी करार दिया है तथा केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के माध्यम से 3 स्टाफ नर्स व 2 एएनएम को लिखित नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण माँगा है| अधिकारी ने दो स्टाफ नर्सों को तुरंत प्रभाव से घैंघोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर नागरिक अस्पताल सोहना में नियुक्ति करने के फरमान जारी कर दिए है| वहीं उक्त आदेशों के जारी होते ही स्वास्थ्य केंद्र में हलचल व बेचैनी व्याप्त है| गाँववासियों ने उक्त आदेशों को सही ठहराया है|
विदित है कि सोहना के निकटवर्ती गाँव घैंघोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया हुआ है| उक्त केंद्र की बिल्डिंग पर हाल ही में विभाग द्वारा लाखों रूपए की राशी खर्च की गई है किन्तु बावजूद इसके केंद्र में तैनात स्टाफ सदस्यों की मनमानी व लापरवाही के चलते गाँववासी काफी दुखी एवं परेशान थे जिसकी शिकायत लोगों ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को की थी| विभाग अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उन्होंने मामले को काफी गंभीर करार दिया तथा प्रवर चिकित्सा अधिकारी नवल किशोर ने अपनी टीम को स्वास्थ्य केंद्र का अचानक दौरा किया जहाँ पर पहुँचने पर स्टाफ में हलचल व बेचैनी मच गई| टीम को देखकर स्टाफ सदस्य इधर-उधर भागने लगे| प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने केंद्र की बारीकी से जाँच पड़ताल की तथा स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड को खंगाला| अधिकारियों ने केंद्र के अंदर दवाइयों का स्टॉक ना मिलने पर फार्मेसिस्ट को जमकर लताड़ा तथा फार्मेसिस्ट को करीब दस माह का स्टॉक रिकॉर्ड की जानकारी उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए हैं| प्रवर चिकित्सा अधिकारी गाँववासियों द्वारा दी गई शिकायत को सही मानते हुए स्टाफ नर्सों द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने, डिलीवरी ना करने, दुर्व्यवहार करने पर 2 स्टाफ नर्सों क्रमशः मीना व सुमन को तुरंत प्रभाव से घैंघोला स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर नागरिक अस्पताल सोहना में नियुक्त कर दिया है|
क्या कहते हैं एसएमओ
घैंघोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ व जाँच अधिकारी डॉ॰ नवल किशोर कहते हैं कि गाँववासियों की शिकायत मिलने पर केंद्र की बारीकी से जाँच-पड़ताल की है तथा स्टाफ सदस्यों को लिखित नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण माँगा गया है| उक्त मामले को सिविल सर्जन गुरुग्राम को भी अवगत करा दिया गया है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *