हरियाणा

देश की तरक्की के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए : सेशन जज सोंधी

Share now

सोहना, संजय राघव
जिला सैशन जज आर के सौंधी ने कहा है कि देश की उन्नति के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए जिससे सामाजिक कार्यों को गति मिल सके और उनका लाभ गरीब तबका उठा सके| उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को पानी बचाने का विशेष प्रयास करने चाहिए| पानी देश की अमूल्य जरुरत है जिसको व्यर्थ करना गलत होगा| उन्होंने पानी संरक्षण के बारे में भी विस्तारपूर्वक बतलाया| जिला सैशन जज कस्बे की अदालत में एक समाजसेवी परिवार द्वारा ठन्डे पेयजल प्याऊ उद्घाटन करने के लिए पहुँचे थे|
बुधवार को सोहना कस्बे के अम्बेडकर चौक (बाई पास) पर स्थित न्यायिक परिसर में शीतल पेयजल प्याऊ की शुरुआत कर दी गई है| जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन जिला सैशन जज आर के सौंधी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया| विद्वान पंडितों ने पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की| उक्त प्याऊ का निर्माण कस्बे के व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग एवं उनके परिजनों ने अपने निजी कोष से कराया है| इससे पूर्व भी उक्त परिवार अस्पताल गेट का निर्माण, पुलिस सहायता केंद्र व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य गेट का निर्माण व तीन वाटर कूलर प्याऊ का निर्माण करा चुका है|

इस अवसर पर पहुँचे जिला सैशन जज आर के सौंधी ने कहा कि दान देने से धन कभी घटता नहीं है| बल्कि ऐसे लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है| कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया| इस अवसर पर सिविल जज आलोक आनंद, बार प्रधान देवदत्त शर्मा, सचिव राज किशोर, उपप्रधान उमेश भारती, पूर्व प्रधान रजनीश अग्रवाल, समाजसेवी पारसनाथ जैन, रॉकी जैन, सराफा यूनियन पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, शिरोमणि जैन, ललित मोहन गर्ग, देवकीनंदन, आदर्श गुप्ता, सुरेंद्र (पालू) आदि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *